समाजसेवी प्रियंका सोनी निर्दलीय गौतम नगर से लड़ेंगी सभासद का चुनाव, किया अपना नामांकन
जनसहयोग संस्थान के संस्थापक के साथ नामांकन
आखिरी दिन चुनाव लड़ने का बनाया मन
केन्द्र पर जाकर किया नामांकन
चंदौली जिले में होने वाले नगर पंचायत चुनाव में आज आखिरी दिन जनसहयोग संस्थान के संस्थापक की पत्नी प्रियंका सोनी अपने सहयोगियों के साथ धूमधाम से नामांकन किया । वह वार्ड नंबर 12 गौतम नगर से सभासद पद के लिए नामांकन करके चुनाव लड़ने की तैयारी में हैं।
आपको बता दें कि वार्ड नंबर 12 गौतम नगर की प्रत्याशी प्रियंका सोनी तथा इनके पति अजीत कुमार सोनी दोनों समाजसेवी हैं। इनके द्वारा जन सहयोग संस्थान ट्रस्ट बनाया गया है, जिसमें दर्जनों बार गरीबों एवं असहाय को रक्तदान कर जान बचाई है एवं असहाय और हर गरीबों के लिए हमेशा कार्यरत रहते हैं। सोमवार को नामांकन के अंतिम दिन प्रियंका सोनी ने निर्दलीय उम्मीदवार के रुप में नामांकन किया है।
इसे भी पढ़ें...चंदौली जिले में चेयरमैन पद के 49 और सभासदों के लिए 415 नामांकन
उन्होने बताया कि वार्ड का विकास न होने के वजह से चुनाव लड़ने का फैसला लिया है। हमारा मुख्य मुद्दा विकास है, जिसमें शिक्षा, स्वास्थ्य, सफाई,नाली, सड़क आदि को प्राथमिकता दी जाएगी।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*