चंदौली नगर पंचायत चेयरमैन के लिए सर्वाधिक दावेदार मैदान में
सैयदराजा में सबसे कम लोगों की दिलचस्पी
जानिए कहां पर कितने दाखिल हुए नामांकन
मंगलवार को होगी जांच
चंदौली जिले में नगर निकाय चुनाव के नामांकन के आखिरी दिन दाखिल होने वाले नामांकन पत्रों को मिलाकर जिले भर में कुल 464 उम्मीदवारों ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है, जिसमें नगर पालिका परिषद पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर के साथ-साथ नगर पंचायत चकिया, नगर पंचायत सैयदराजा और नगर पंचायत चंदौली के अध्यक्ष और सभासद पद के समस्त उम्मीदवार शामिल हैं। इनमें सर्वाधिक नामांकन चंदौली नगर पंचायत अध्यक्ष पद के लिए हुआ है। वहीं सदस्यों के लिए सर्वाधिक नामांकन पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर पालिका परिषद क्षेत्र में हुआ है।
चंदौली जनपद के सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत एवं नगरीय निकाय) के कार्यालय से जारी की गई जानकारी के अनुसार नामांकन पत्र दाखिल करने के आखिरी दिन पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर पालिका परिषद में अध्यक्ष पद के लिए 12 और सदस्य पद के लिए 191 लोगों ने नामांकन दाखिल किया, जबकि नगर पंचायत चकिया के अध्यक्ष पद के लिए कुल 13 लोगों ने नामांकन पत्र दाखिल किया औक सदस्य पद के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने वाले सदस्यों की संख्या 76 बताई जा रही है।
इसी तरह से अगर नगर पंचायत सैयदराजा के अध्यक्ष पद के लिए नामांकन करने वाले लोगों की संख्या को देखें तो यहां सबसे कम 9 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन किया है, जबकि सदस्य पद हेतु कुल 78 नामांकन पत्र दाखिल किए गए हैं। वहीं जिला मुख्यालय की नगर पंचायत चंदौली के अध्यक्ष पद के लिए देखें तो यहां पर सबसे अधिक कुल 15 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है, जबकि सदस्य पद हेतु नामांकन पत्र दाखिल करने वाले सदस्यों की संख्या 70 बताई जा रही है।
इसे भी पढ़ें...चंदौली जिले की सभी सीटों से भाजपा के प्रत्याशी घोषित, इनको मिला टिकट, सबका कटा पत्ता
इस तरह से देखा जाए तो चेयरमैन पद के लिए जिले भर में कुल 49 नामांकन पत्र दाखिल किए गए हैं जबकि सभासद पद के लिए कुल 415 नामांकन पत्र दाखिल हुए हैं।
सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार नामांकन पत्र दाखिल करने के लिए कुल 911 नामांकन पत्रों की बिक्री हुई थी, लेकिन नामांकन पत्र दाखिल करने की समय सीमा तक केवल 464 नामांकन पत्र दाखिल हुए। अब 18 अप्रैल को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी और 19 अप्रैल को नाम वापसी और सिंबल एलॉट करने की प्रक्रिया पूरी की जाएगी।
इसे भी पढ़ें...चंदौली नगर पंचायत सभासद सीट पर सेट हो गए कई भाजपाई नेता, देखिए पूरी लिस्ट
आपको बता दें कि चंदौली जिले में नगर पंचायत और नगरपालिका के लिए 4 मई को चुनाव होना है, जबकि मतों की गिनती 13 मई को की जाएगी।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*