सैयदराजा विधानसभा क्षेत्र के अपने गांव के बूथ पर राज्यसभा सांसद दर्शना सिंह ने डाला वोट

भारतीय जनता पार्टी की राज्यसभा सांसद दर्शना सिंह ने चंदौली संसदीय लोकसभा क्षेत्र में अपने मताधिकार का प्रयोग किया उन्होंने अपने गांव के भूत में वोट डाला है।
लाइव अपडेट :– जानिए अभी तक कितने प्रतिशत लोगों ने किया है मतदान
बताया जा रहा है कि राज्यसभा सांसद दर्शना सिंह चंदौली संसदीय क्षेत्र के सैयदराजा विधानसभा इलाके में अपने गांव जखनिया में मताधिकार का उपयोग करते हुए अपने पार्टी की प्रत्याशी को जीत दिलाने की अपील की है।

राज्यसभा सांसद का कहना है कि भारतीय जनता पार्टी जनता का रुझान है और चंदौली संसदीय सीट पर भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी डॉक्टर महेंद्र नाथ पांडेय एक बार फिर से जीत हासिल करते हुए अपनी हैट्रिक पूरी करेंगे।
दर्शना सिंह का दावा है कि भारतीय जनता पार्टी अबकी बार 400 पर किनारे से आगे दिखाई दे रही जनता को नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश की योगी सरकार पर पूरा भरोसा है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*