जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

सैयदराजा नगर पंचायत की मतगणना प्रारंभ, मिलने लगे ताजा रुझान

ताजा रुझानों के मुताबिक भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी और प्रत्याशी के बीच में जोरदार टक्कर देखने को मिल रही है।
 

सैयदराजा नगर पंचायत की मतगणना शुरू

जानिए कौन आगे और कौन है पीछे

आपके उम्मीदवार को कितने मिले हैं वोट


 चंदौली जिले की सैयदराजा नगर पंचायत की मतगणना प्रारंभ हो गई है। ताजा रुझानों के मुताबिक भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी और प्रत्याशी के बीच में जोरदार टक्कर देखने को मिल रही है। खबर लिखे जाने तक मतगणना की अपडेट इस प्रकार है...

सैयदराजा नगर पंचायत अध्यक्ष पद के द्वितीय चक्र की  मतगणना का परिणाम

saiyadraja election round 2
 

चंदौली जिले के सैयदराजा नगर पंचायत के 1 से लेकर 8 वार्ड तक के मतगणना में सैयदराजा की स्थिति कुछ इस प्रकार है -

भाजपा के प्रत्याशी रीता देवी 2593 मत पाकर पहले स्थान पर हैं जबकि निर्दल प्रत्याशी हथोड़ा चुनाव निशान इशरत 1658 मत पाकर दूसरे पर है वहीं तीसरे स्थान पर चुनाव निशान कंघा रूबी गुप्ता 1465 प्राप्त किए हैं।

वहीं भाजपा की बढ़त अब जाकर 914 मतों से आगे चल रही है।

 इसे भी पढ़े...चकिया नगर पंचायत चुनाव में मिलने लगे मतगणना के रुझान, जानिए किसको लगा तगड़ा झटका

इसे भी पढ़े...मुगलसराय में भी मतगणना शुरू, जानिए ताजा रुझान और वोटों का हर एक अपडेट

इसे भी पढ़े...सैयदराजा नगर पंचायत की मतगणना प्रारंभ, मिलने लगे ताजा रुझान

सैयदराजा नगर पंचायत के मतगणना में टेबल नंबर 1 पर वार्ड नंबर 1 की मतगणना प्रारंभ हुई है वहीं टेबल नंबर दो पर दो की तथा टेबल नंबर 3 पर 3  वार्ड  और टेबल नंबर चार पर चार तथा पांच टेबल नंबर 5 की टेबल पर 5 वार्ड  की मतगणना प्रारंभ हो गई है जिसकी गड्डियां बननी शुरू हो गई है कुछ ही क्षणों में वार्डों के  रुझान भी सामने आने शुरू हो जायेंगे

 सैयदराजा के 5 टेबल पर सभासद एवं चेयरमैन पद के उम्मीदवारों की पेटियां खुलने के बाद अब मतों को छाटने की कार्यवाही शुरू कर दी गई है जिसको लेकर प्रत्याशी व एजेंट द्वारा मतों को बड़ी सावधानी से देखा जा रहा है ...

 

 

 

सैयदराजा नगर पंचायत के चुनाव के  प्रथम राउंड के मतगणना में भाजपा की रीता देवी 1374  मत चुनाव निशान हथौड़ा निर्दल प्रत्याशी इशरत 1127 मत पाकर दूसरे स्थान पर है । वहीं तीसरे स्थान पर रूबी गुप्ता चुनाव निशान कंघा 930 मत पाकर तीसरे स्थान पर हैं ।

भाजपा 247 मतों से अपने सेकंड फाइटर  हथौड़ा से आगे चल रही है।

नगर पंचायत सैयदराजा:- अध्यक्ष पद चक्र संख्या-01 मतगणना परिणाम...

SAIYADRAJA

 

इसे भी पढ़े....चकिया नगर पंचायत चुनाव में मिलने लगे मतगणना के रुझान, जानिए किसको लगा तगड़ा झटका

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*