चुनाव में अनुपस्थित शिक्षकों को रुका हुआ है वेतन, डॉ रामचंद्र शुक्ल ने सीडीओ से लगायी गुहार
अध्यापकों के वेतन को लेकर सीडीओ से की मुलाकात
सीडीओ ने प्राचार्य के संरक्षक डॉक्टर रामचंद्र को दिया भरोसा
चुनाव में अनुपस्थित शिक्षकों का जल्द मिलेगा वेतन
चंदौली जिले के विकास भवन पर उत्तर प्रदेश प्राचार्य परिषद के संरक्षक तथा जिला स्काउट कमिश्नर चंदौली द्वारा मुख्य विकास अधिकारी से मिलकर शिक्षकों की समस्या से अवगत कराया गया और चुनाव में ड्यूटी करने में असमर्थ शिक्षकों एवं अन्य कर्मचारी के वेतन रुके हुए वेतन भुगतान के बारे में चर्चा की गयी। जिस पर मुख्य विकास अधिकारी ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही सभी का वेतन दिलाने की प्रक्रिया सुनिश्चित कर दी जाएगी ।
बता दें कि महेंद्र टेक्निकल इंटर कॉलेज के पूर्व प्राचार्य डॉ रामचंद्र शुक्ल द्वारा गुरुवार को मुख्य विकास अधिकारी सुरेंद्रनाथ श्रीवास्तव से मुलाकात कर चुनाव के दौरान ड्यूटी में असमर्थ होने वाले शिक्षकों के वेतन रोके जाने की के मामले को लेकर चर्चा की और जिले के सभी शिक्षकों एवं अन्य कर्मचारियों के वेतन दिलाने की बात कही। जिस पर मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि जो शिक्षक कारण बताओ नोटिस का सही जवाब प्रस्तुत किए हैं और वाकई में असमर्थ रहे हैं, ऐसे शिक्षकों के नोटिस के जवाब विभाग के माध्यम से मिलने के बाद उनके वेतन दे दिया जाएगा।
वहीं मुख्य विकास अधिकारी ने यह भी बताया कि जिन लोगों का ड्यूटी करने के बाद भी वेतन रुका है और उन्होंने सही कारण बता दिया है, तो ऐसे अध्यापकों एवं कर्मचारियों के वेतन को देने की अनुमति प्रदान कर दी गई है और जिन लोगों का आपत्ति के जवाब नहीं आया है, वैसे लोगों का वेतन अभी भी रुका रहेगा है। ऐसे में केवल सही सूचना देने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों के वेतन देने की कार्यवाही की जा रही है ।
सीडीओ ने कहा कि जिलाधिकारी के निर्देश पर कुछ लोगों का वेतन पास भी कर दिया गया है। शेष लोगों का जल्द ही पास कर दिया
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*