परेशान हैं ठेकेदार और अधिकारी, कैसे हटाएं सड़क के किनारे वाले मंदिर, नहीं मिली 21 मंदिरों के लिए जगह
पड़ाव से गोधना तक हो रहा सिक्स लेन का निर्माण
सड़क के बीच आ रहे 36 धार्मिक स्थल
अभी तक केवल मे 15 ही हो सके विस्थापित
21 धार्मिक स्थलों के लिए नहीं मिल रही जमीन
चंदौली जिले में पड़ाव से गोधना तक सिक्स लेन का निर्माण कराया जा रहा है। इसकी जद में आ रहे 36 धर्म स्थलों में 15 को विस्थापित किया जा चुका है। 21 धर्मस्थलों के लिए प्रशासन अभी तक जमीन ही मुहैया नहीं कराया पाया है। ऐसे में सिक्स लेन के काम में रोड़ा अटक सकता है।
आपको बता दें कि पड़ाव से गोधना तक सिक्स लेन का निर्माण 2022 में शुरू हुआ था। पड़ाव के पास स्थित तड़वा वीर बाबा मंदिर समेत 15 धार्मिक स्थलों को ही दूसरी जगह शिफ्ट किया गया है जबकि 21 के लिए जमीन नहीं मिली। पड़ाव से लेकर सुभाष पार्क तक बन रहे सिक्स लेन की जद में आने वाले सभी धार्मिक स्थल सड़क के बीच से हटाए जाने की तैयारी है।ये सड़क के किनारे दूसरी जगह स्थापित होंगे या स्थानीय लोगों की सहमति पर अन्य जगह स्थापित किए जाएंगे। इसके लिए कार्यदायी संस्था के साथ लोक निर्माण विभाग व तहसील के अधिकारी स्थानीय लोगों से संपर्क कर रहे हैं।
इस समय पड़ाव से शुरू हुआ सिक्स लेन का कार्य चंदासी के बाद नगर क्षेत्र में प्रवेश कर गया है। कार्य में तीन प्रमुख मंदिर आ रहे हैं। इनमें नई बस्ती स्थित एक पेट्रोल पंप के समीप, दूसरा सर्कस रोड के मोड़ पर और तीसरा कैलाशपुरी मोड़ पर स्थित है। इनके अलावा अन्य कई छोटे मंदिरों व धार्मिक स्थलों को हटाया जाना है। जिला प्रशासन इन मंदिरों को शिफ्ट करने के लिए जमीन की तलाश नहीं कर पाया है। कार्यदाई संस्था इन मंदिरों को छोड़कर सड़क का निर्माण करा रही है।
इस संबंध में ऐप्को कंपनी के महाप्रबंधक राजेश राठौड़ ने बताया कि सिक्स लेन की जद में आने वाले धर्म स्थलों को हटाने के लिए जिला प्रशासन और पीडब्ल्यूडी का सहयोग लिया जा रहा है। जमीन मिलने के बाद नए धर्मस्थलों का निर्माण कराया जाएगा। इसके बाद तेज गति से सड़क का निर्माण कार्य पूरा कराया जाएगा।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*