चुनावी शिकायतों के लिए नोट करिये टोल फ्री नंबर, यहां किया जा सकता है सम्पर्क

उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने फिर से याद दिलाये नंबर
24 घंटे क्रियाशील है कंट्रोल रूम का नंबर- 05412- 262177
TOLL free No- 1950 पर भी की जा सकती है शिकायत
चंदौली लोकसभा में सकुशल चुनाव संपन्न करने के उद्देश्य से उप जिला निर्वाचन अधिकारी अभय कुमार पांडेय ने अवगत कराना है कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 की घोषणा कर दी गई है। निर्वाचन की घोषणा से ही जनपद में आदर्श आचार संहिता प्रभावी हो गई है। आदर्श आचार्य संहिता के प्रभावी अनुपालन हेतु जनपद में कलेक्ट्रेट चंदौली स्थापित कंट्रोल रूम 24 घंटे के लिए क्रियाशील कर दिया गया है कंट्रोल रूम में प्रभारी/सहायक प्रभारी विवरण निम्नवत है...

कंट्रोल रूम का नंबर 05412- 262177
TOLL free No- 1950
कंट्रोल रूम के प्रभारी अधिकारी श्रीमती श्वेता सिंह (उपायुक्त उद्योग स्वतः रोजगार चंदौली मो0 नं0- 8317084514)
सहायक प्रभारी अधिकारी का नाम व मो0 न0-
1- सीडीपीओ सदर, चंदौली (9415685947, 7897353382),
2- सीडीपीओ नियामताबाद, चंदौली (9450845746, 6394915697)
3- सीडीपीओ सकलडीहा, चंदौली (9125564149, 9415635601)
4- सीडीपीओ धानापुर, चंदौली (9454255425, 9696721585)
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*