अरविंद यादव हत्याकांड की साजिश में थे शामिल, 3 और लोगों को अरेस्ट कर किया सनसनीखेज खुलासा
चकाचौंध में घिरे अरविंद यादव हत्याकांड में बड़ा अपडेट
हत्या में शामिल सभी 8 अभियुक्त पुलिस की गिरफ्त में
3 ने हत्यारों को भगाने में निभाई थी अहम भूमिका
तीनों को पुलिस ने सबूत के साथ किया गिरफ्तार
चंदौली जिले के थाना मुगलसराय पुलिस ने 21 जुलाई को ग्राम धरना में हुए चर्चित जिम संचालक और प्रॉपर्टी डीलर अरविंद यादव उर्फ बिंदू यादव हत्याकांड में बड़ी सफलता हासिल करते हुए षड़यंत्र में शामिल तीन और अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है। इससे पहले पांच आरोपी पहले ही सलाखों के पीछे भेजे जा चुके हैं। इस कार्रवाई के बाद मामले में शामिल सभी आठ नामजद अभियुक्तों की गिरफ्तारी पूरी हो गई है।
चंदौली जिले में एक और मर्डर, पुरानी रंजिश में डिहवा गांव में अरविंद यादव की गोली मारकर हत्या

प्रॉपर्टी डीलर अरविंद यादव हत्याकांड, गिरफ्तारी को लेकर पुलिस की छापेमारी तेज
हत्या की योजना में थे शामिल
आपको बता दें कि गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों में युग वर्मा (निवासी कालीमहाल), बबलू यादव (निवासी तेतरिया खुर्द, मिर्जापुर) और रिशूराज गुप्ता (निवासी गल्ला मंडी, मैनाताली) शामिल हैं। पूछताछ में तीनों ने अरविंद यादव की हत्या के षड़यंत्र में शामिल होने और मुख्य हत्यारोपियों को भागने में मदद करने की बात कबूली है।
चंदौली जिले के अलीनगर में पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, 2 पुलिसकर्मी भी जख्मी
कैसे हुआ खुलासा
मुगलसराय पुलिस ने तीनों को पूछताछ के लिए थाने बुलाया था। सघन पूछताछ के दौरान अभियुक्तों ने स्वीकार किया कि उन्होंने नामजद हत्यारों श्याम सिंह यादव उर्फ कल्लू, बृजेश यादव उर्फ बाबा यादव, रोहित यादव उर्फ राहुल, और काजू यादव उर्फ प्रियांशु को घटना के बाद छिपने और फरार होने में सहयोग किया।
अरविंद यादव की हत्या करने वाले शूटरों ने पुलिस पर भी की फायरिंग, असलहा रिकवरी के दौरान मुठभेड़
पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी
चंदौली पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे के निर्देश पर चलाए गए इस अभियान को अपर पुलिस अधीक्षक अनंत चंद्रशेखर के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक गगन राज सिंह और उनकी टीम ने अंजाम दिया। 13:15 बजे तीनों अभियुक्तों को नियमानुसार कारण बताकर गिरफ्तार कर लिया गया।
दर्ज हुआ मामला
गिरफ्तार अभियुक्तों के खिलाफ थाना मुगलसराय में पहले से दर्ज मुकदमा अपराध संख्या - 368/2025 के तहत बीएनएस की धाराओं 103(1), 324(2), 352, 3(5), 249, 61(2) और 45 में विधिक कार्यवाही शुरू की गई है।
गिरफ्तारी टीम में ये थे शामिल
इस गिरफ्तारी करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक गगन राज सिंह, हेड कांस्टेबल सहजानंद चौधरी और कांस्टेबल रोहित कुमार शामिल रहे।
अरविंद यादव की हत्या दिनदहाड़े बाइक सवारों द्वारा गोली मारकर की गई थी, जो पूरे जनपद में सनसनी फैला चुकी थी। मृतक एक जिम और प्रॉपर्टी डीलिंग से जुड़े थे, जिससे यह मामला चर्चा में रहा। अब जब पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, तो पीड़ित परिवार को न्याय मिलने की उम्मीद जगी है।
Tags
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*






