असलहे के साथ पकड़ा गया चंदौली का हिस्ट्रीशीटर, 10 मुकदमें हैं दर्ज
बिसौरी क्रासिंग के पास से अरेस्ट
गुंडा एक्ट व हिस्ट्रीशीटर का दर्ज है मुकदमा
कई संगीन अपराधों में रहा है शामिल
जानिए कहां-कहां दर्ज हैं सुभाष सोनकर पर मुकदमे
जिले के पुलिस कप्तान डॉ. अनिल कुमार के द्वारा अपराधिक क्रिया कलाप में संलिप्त अपराधियों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में थाना चन्दौली पुलिस टीम द्वारा हत्या के प्रयास, धोखाधड़ी, जान से मारने की धमकी देना, चोरी,शादी का झांसा देकर सम्बन्ध बनाना, आर्म्स एक्ट, शराब तस्करी, गुंडा एक्ट से सम्बंधित 10 अभियोग से सम्बंधित अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है।
सुभाष सोनकर अरेस्ट
बताया जा रहा है कि दिनांक 6 मई 2024 को थाना चन्दौली के उपनिरीक्षक अमित मिश्रा जब हमराहियों के साख गश्त कर रहे थे तो पुलिस को सूत्रों से सूचना प्राप्त हुई कि बिसौरी रेलवे फाटक पर व्यक्ति अवैध असलहे के साथ कहीं जा रहा है। इस सूचना पर बिसौरी रेलवे फाटक पार करते समय पुलिस टीम को देखकर भागने के असफल प्रयास के दौरान एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया। बाद में इसकी पहचान सुभाष पुत्र स्व. सकलू सोनकर निवासी बिसौरी के रूप में हुयी।
इसकी तलाशी के दौरान 1 तमंचा 315 बोर व 1 जिंदा कारतूस 315 बोर बरामद हुआ। उपरोक्त गिरफ्तार अभियुक्त के बारे में बताया जा रहा है कि वह थाना चंदौली का एक हिस्ट्रीशीटर भी है।
गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध थाना चन्दौली, बबुरी, शहाबगंज पर हत्या के प्रयास, धोखाधड़ी, जान से मारने की धमकी देना, चोरी. शादी का झांसा देकर सम्बन्ध बनाना, आर्म्स एक्ट, शराब तस्करी, गुंडा एक्ट से सम्बंधित 10 अभियोग पंजीकृत हैं।
अभियुक्त का आपराधिक इतिहास-
1. मुकदमा अपराध संख्या- 167/16 धारा 147,224,225,323,341,353 भादवि व 7 CLA ACT थाना व जिला चन्दौली
2. मुकदमा अपराध संख्या- 39/21 धारा 3/5A/8 गोवध नि0अधि0 व 11 पशु कू0अधि0 व 307,420,467,468,471 भादवि थाना बबुरी जिला चन्दौली
3. मुकदमा अपराध संख्या- 160/17 धारा 504,506 भादवि थाना शहाबगंज जिला चन्दौली
4. मुकदमा अपराध संख्या- 42/16 धारा 457,380,411 भादवि थाना बबुरी जिला चन्दौली
5. मुकदमा अपराध संख्या- 6028/2004 धारा 143,323,325,452,493,494,496,497,498,504,506 भादवि थाना व जिला चन्दौली
6. मुकदमा अपराध संख्या- 100/11 धारा 60 आबकारी अधि0 थाना बबुरी जिला चन्दौली
7. मुकदमा अपराध संख्या- 250/06 धारा 498ए भादवि व ¾ डीपी एक्ट थाना व जिला चन्दौली
8. मुकदमा अपराध संख्या- 49/18 धारा 307,452,506 भादवि थाना व जिला चन्दौली
9. मुकदमा अपराध संख्या- 57/21 धारा 10 गुण्डा एक्ट थाना व जिला चन्दौली
10. मुकदमा अपराध संख्या- 100/2024 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना व जिला चन्दौली
इसको गिरफ्तार करने वाली टीम में कोतवाली प्रभारी गगन राज सिंह के साथ उपनिरीक्षक अमित कुमार मिश्रा व कांस्टेबल सागर यादव शामिल थे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*