जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

चतरा से अफीम लेकर जा रहा था दिल्ली, DDU-GRP ने दबोचा

राजकीय रेलवे पुलिस के सिपाही प्लेटफार्म संख्या 5 और 6 सुरक्षा के मध्य नजर चक्रमण कर रहे थे। इसी दौरान स्टेशन के बोर्ड के पास एक व्यक्ति संदिग्ध हालत में दिखाई दिया।
 

जंक्शन पर चेकिंग के दौरान पकड़ा गया अमर कुमार

 पंडित दीनदयाल उपाध्याय रेलवे जंक्शन पर मिली अफीम

  चतरा जिले से अफीम को लेकर जा रहा था दिल्ली 


चंदौली जिले के पंडित दीनदयाल उपाध्याय रेलवे जंक्शन पर एक शातिर अफीम तस्कर को पकड़ते हुए राजकीय रेलवे पुलिस में उसके पास से 1 किलो अफीम बरामद की है। इस अफीम को लेकर वह झारखंड के चतरा से दिल्ली जाने की फिराक में था। फिलहाल जीआरपी पुलिस ने इसको हिरासत लेकर पूछताछ करने के साथ-साथ अन्य विधिक कार्यवाही करने में जुट गई है।

 बताया जा रहा है कि राजकीय रेलवे पुलिस के सिपाही प्लेटफार्म संख्या 5 और 6 सुरक्षा के मध्य नजर चक्रमण कर रहे थे। इसी दौरान स्टेशन के बोर्ड के पास एक व्यक्ति संदिग्ध हालत में दिखाई दिया। पुलिस ने जब उसे गिरफ्तार करके उसके बैग की तलाशी ली तो उसके पास से एक किलो अवैध अफीम बरामद हुई।

 पुलिस के सिपाही इसे लेकर जीआरपी थाने आए और पूछताछ शुरू की तो उसकी पहचान झारखंड के खूंटी जिले के रहने वाले अमर कुमार के रूप में  हुई है। पकड़े गए युवक ने पूछताछ के दौरान पुलिस को बताया कि वह चतरा जिले से अफीम को खरीद कर दिल्ली में ले जाया करता है, जहां पर ऊंचे दामों में उसकी बिक्री होती है। इससे उसको अच्छा मुनाफा मिल जाया करता है।

इसे भी पढ़े...मैदान में उतारे गए सांसद प्रतिनिधि सर्वेश कुशवाहा, ऐसे दे रहे हैं अपनी ओर से सफाई

 फिलहाल अमर कुमार को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस ने उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर लिया है। साथ ही साथ उससे मिले अन्य सुरागों के आधार पर पुलिस इस तरह के धंधे में शामिल और लोगों की जांच पड़ताल और खोजबीन करने की तैयारी में जुट गई है।
 

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*