फर्जी आधार कार्ड पर बना था डिलीवरी ब्वॉय, सामान लेकर भागा तो पुलिस ने दबोचा
फ्लिपकार्ट कंपनी के अफसरों ने की शिकायत
अभियुक्त अखिलेश सिंह को पुलिस ने पकड़ा
83 हजार के सामान बरामद
चंदौली जिले की अलीनगर थाना पुलिस ने फ्लिपकार्ट कंपनी के सामान को लेकर कस्टमर्स को ना डिलीवर करने वाले एक डिलीवरी ब्वॉय को सामान और हड़पे गए पैसे के साथ आज कटारिया तिराहे से गिरफ्तार किया गया है। वह फर्जी आधार कार्ड के आधार पर डिलीवरी ब्वॉय की नौकरी कर रहा था।
बताया जा रहा है कि फ्लिपकार्ट कंपनी के अधिकारियों द्वारा शिकायत दर्ज कराई गई थी कि अभियुक्त अखिलेश सिंह उर्फ श्रेयांश सिंह के द्वारा फ्लिपकार्ट कंपनी के हादसे कस्टमर के कुल 42 पैकेट रिसीव किए गए थे, जिसमें ₹83362 के कीमती सामान थे। इसे अखिलेश सिंह के द्वारा सभी कस्टमर्स को डिलीवर नहीं किया गया। इस संदर्भ में शिकायत मिलने के बाद अलीनगर थाना पुलिस ने अखिलेश सिंह को सोमवार को दोपहर 12:00 बजे के करीब कटेरिया तिराहे से दर्द हो जाए और उसके पास से कई मोबाइल फोन और डिलीवरी किए जाने वाले सामानों को बरामद किया गया।
इसे भी जाने ....जन चौपाल में भाजपा सांसद प्रतिनिधि संतोष गुप्ता का छलका दर्द, खोलने लगे पोल, देखें वीडियो
इसमें कुल 42 पैकेट सामान थे, जिसे रामनगर इलाके में डिलीवर करना था। गिरफ्तारी के बाद उसने बताया कि फर्जी आधार कार्ड का उपयोग करके फ्लिपकार्ट में डिलीवरी ब्वॉय के पद पर नौकरी कर रहा था। अलीनगर स्थित फ्लिपकार्ट डिलीवरी के लिए कुल 42 पैकेट लेकर रामनगर में डिलीवर करना था, लेकिन जो भी डिलीवरी के पैसे मिले उसे उसने खर्च कर दिया था। आज जब वह एक बार फिर उस इलाके में सामान डिलीवरी करने के लिए आया तो पुलिस ने उसे धर दबोचा पकड़ा गया।
डिलीवरी ब्वॉय अखिलेश सिंह मूल रूप से गोंडा जिले का रहने वाला है, लेकिन वह बीबीडी पुलिस चौकी लखनऊ के पास रह रहा था। इस को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में अलीगढ़ के प्रभारी निरीक्षक शेषधर पांडेय, उपनिरीक्षक दीपक पाल और प्रेम नारायण सिंह के साथ हेड कांस्टेबल बूटा सिंह, धर्मेंद्र यादव, पवन कुमार, अशोक कुमार तथा संतोष कुमार शामिल थे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*