दारोगा पर हमला करने वाले 4 लोग अरेस्ट, सिंचाई विभाग की जमीन पर कब्जा करने को लेकर हुआ था बवाल
नौगढ़ थाना क्षेत्र में सिंचाई विभाग की जमीन पर कब्जा
4 अभियुक्तों को नौगढ़ पुलिस ने किया गिरफ्तार
पुलिस की टीम पर चाकू से किया था हमला
चंदौली जिले के नौगढ़ थाना क्षेत्र में सिंचाई विभाग की जमीन पर कब्जा करने का प्रयास करने व सरकारी काम में बाधा डालने के साथ साथ पुलिस टीम पर हमला करने वाले 4 अभियुक्तों को नौगढ़ पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
आलाअधिकारियों के कुशल निर्देशन में अतुल कुमार थानाध्यक्ष नौगढ़ द्वारा थाना नौगढ़ पर गठित टीम द्वारा बीती रात कुछ लोगों द्वारा ग्राम बाघी में सिंचाई विभाग की जमीन को रात्रि में ट्रेक्टर से जुताई कर रहे थे। श्रीमान उपजिलाधिकारी महोदय नौगढ़ द्वारा अवगत कराया गया, जिसकी सूचना पर उपनिरीक्षक अवधेश सिंह मय हमराह के साथ मौके पर जाते समय रास्ते में पीआरबी कर्मचारीगण द्वारा बताया गया कि विपक्षी अवधेश जायसवाल उर्फ पप्पू व अशोक जायसवाल अपने ट्रैक्टर से सिंचाई विभाग की जमीन की जुताई कर के आ रहे थे। जब हम लोगों द्वारा रोका गया तो उनके द्वारा हम लोगों को जान से मारने की नीयत से ट्रैक्टर ऊपर चढाने का प्रयास किया। किन्तु हम लोग बच गये तथा वो सभी ट्रैक्टर लेकर अपने घर भाग गये।
तब उपनिरीक्षक अवधेश सिंह मय हमराह के अवधेश जायसवाल उर्फ पप्पू के घर पहुच कर पूछताछ करने लगे तो उन सब द्वारा अपने पूरे परिवार व अन्य लोगों के साथ एक राय होकर गाली गुप्ता देते हुए व जान से मारने की धमकी देते हुए एवं कार्यसरकार में बाधा पहुंचाते हुए जान से मारने की नियत से पुलिस टीम पर लाठी डण्डा व चाकू से हमला बोल दिया। विष्णु जायसवाल द्वारा चाकू चलाने पर उपनिरीक्षक अवधेश सिंह की छोटी अंगुली व कोहनी में व काई जगह चोट आयी तथा हमराहीगण को भी चोटें आयी।
पुलिस टीम द्वारा तत्काल जरिये मोबाईल थानाध्यक्ष नौगढ़ को सूचना गयी जिसपर तत्काल अतिरिक्त पुलिस बल के साथ पहुंचने पर पुलिस बल को देखकर सभी भागने लगे, जिन्हें घेराबंदी कर अतरिक्त पुलिस बल की मदद से 4 नफर अभियुक्तगण को मौके से समय करीब 20.10 बजे गिरफ्तार किया गया तथा 1 अदद चाकू व 3 लाठी बरामद किया गया।
इसे भी देखे......पुलिस लाइन में स्वतंत्रता दिवस की धूम, एसपी साहब ने ध्वजारोहण करके जाबाजों के दिए मेडल
गिरफ्तारी व फर्द के आधार पर मुकदमा अपराध संख्या- 105/23 धारा 147/148/149/307/504/506/186332/353 भादवि व 7 सीएलए एक्ट में अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम कार्यवाही प्रचलित है।
गिरफ्तार किए गए अभियुक्तगणों में 1. अवधेश जायसवाल उर्फ पप्पू (उम्र 35 वर्ष), 2. अशोक जायसवाल उर्फ चुन्नी पुत्रगण लक्ष्मी प्रसाद (उम्र 45 वर्ष), 3. विष्णु जायसवाल (उम्र 19 वर्ष), 4. महेश जायसवाल पुत्रगण अशोक जायसवाल उर्फ चुन्नी (उम्र 18 वर्ष) शामिल हैं।
इनको गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष अतुल कुमार, उपनिरीक्षक अवधेश सिंह, सिपाही विजय कुमार गौड़, संदीप यादव, शैलेष यादव, उमेश कुमार यादव, कोमल सिंह शामिल थे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*