जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

पानी भरने का हुक्म नहीं माना तो फावड़े से कर दिया हमला

इस पर उपचाराधीन कलेंदर ने कहा इनका भर कर आप का भी खेत भरेंगे। इससे नाराज खेत मालिक ने उस पर फावड़ा से हमला कर घायल कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से  घायल हो गया।
 

चंदौली जिले के शहाबगंज थाना क्षेत्र का मामला

घायल व्यक्ति के पैर में लगे हैं कई टांके

जानिए किसने किया था फावड़े से हमला 
 


चंदौली जिले के शहाबगंज थाना क्षेत्र के मसोई के सतरी सिवान में मंगलवार की दोपहर खेतों में धान की रोपाई को पानी लगाने के चलते हुए विवाद में मजदूर को मालिक ने मारपीट कर घायल कर दिया। घायल मजदूर को शहाबगंज सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया  हैं। स्थानीय पुलिस ने घायल मजदूर के बयान पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी हैं।

 injured fawda attack
मामले में जानकारी देते हुए उपचाराधीन हड़ौरा निवासी कलेंदर बिंद पुत्र स्व0 रामजनम बिंद ने बताया कि वह अपना इंजन लेकर भाड़े पर मजदूरी पर पानी भरने का कार्य करता हैं। मंगलवार की दोपहर करीब 12.30 बजे मसोई निवासी ओमकार सिंह के खेतों में धान की फसल को रोपाई हेतु भाड़े पर पानी भर रहा था। इतने में बगल खेत के मालिक देवप्रकाश सिंह ने आकर तत्काल अपने खेत में पानी भरने के लिए बोलने लगे।इस पर उपचाराधीन कलेंदर ने कहा इनका भर कर आप का भी खेत भरेंगे। इससे नाराज खेत मालिक ने उस पर फावड़ा से हमला कर घायल कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से  घायल हो गया।

इसे भी पढ़े...जब! प्राइमरी स्कूल के बाउंड्री वॉल में निकला जहरीला सांप, ग्रामीणों में दहशत का माहौल

 injured fawda attack

 परिजनों द्वारा आनन फानन शहाबगंज सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया। साथ ही साथ इस मामले में पुलिस में शिकायत करके आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही जा रही है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और पुलिस जल्द से जल्द आरोपी को गिरफ्तार करने की बात कह रही है।

 injured fawda attack

 injured fawda attack

 injured fawda attack

 injured fawda attack

 injured fawda attack

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*