मीसो ऐप से ठगी करने वाले 2 अभियुक्तों का खाता फ्रीज, चंदौली के रहने वाले दोनों लड़के
मीसो में करते थे डिलीवरी ब्वॉय का काम
खाते में हेराफेरी करके लिए थे 1 लाख 43 हजार
साइबर क्रॉइम सेल व कोतवाली पुलिस ने की कार्रवाई
चंदौली जिले में साइबर क्रॉइम सेल चन्दौली व कोतवाली चंदौली पुलिस ने कार्रवाई कराते हुए मीसो एप्प से ठगी करने वाले अभियुक्तों के खातों को फ्रीज कराया है। अभियुक्तों के खातों में 1 लाख 43 हजार 522 रुपए थे। अभियुक्तों द्वारा मीसो एप्प के माध्यम से ठगी किया जा रहा था। मीसो कंपनी में डिलीवरी ब्वॉय के रूप में काम करने वाले चंदौली के रहने वाले लड़कों ने कंपनी को चूना लगाने की कोशिश की थी, जिसमें कंपनी के नोडल अधिकारी की शिकायत पर कार्रवाई की गयी है।
जैसे-जैसे वैश्विक परिदृश्य तेजी से आपस में जुड़ता जा रहा है, साइबर सुरक्षा का महत्त्व बढ़ता जा रहा है। आजकल फ्रॉड करने वाले तरह-तरह के तरीके अपनाते हुए लोगों को मूर्ख बनाकर उनके खाते से पैसा चुरा रहे हैं। इसी क्रम में वादी श्री शिवाय गंगईया नरसिंम्भा मूर्ति पुत्र शिवाय गंगईया निवासी 28 4th-D CROSS VINAYAKA NAGAR KAMAKSHI PAIYA बैंगलौर जो मीसो (Online E-Commerce) कम्पनी के नोडल अधिकारी है , के द्वारा एक तहरीर दिया गया था कि मीसो कम्पनी के कुछ डिलीवरी बॉय जनपद चन्दौली के रहने वाले है। जिनके द्वारा कस्टमर के आर्डर किये हुए प्रोडक्ट को कैन्सिल करके उनसे कैन्सिल के नाम पर ओटीपी मांग कर अपने मोबाइल में मीसो ऐप का प्रयोग कर कस्टमर का मोबाइल नम्बर, खाता नम्बर डालकर कैन्सिल किये गये आर्डर का पैसा अपने खाते में प्राप्त कर ले रहे है। इस प्रकार से डिलीवरी बॉय द्वारा मीसो कम्पनी की छवि धूमिल की जा रही है, जिससे कस्टमर का विश्वास कम्पनी से उठ रहा है। उपरोक्त प्रार्थना पत्र पर कोतवाली चन्दौली में मुकदमा अपराध संख्या 10/2024 धारा 406/420 भादवि व 66सी आईटी एक्ट पंजीकृत कर विवेचना प्रचलित थी।
इसी मामले में कार्यवाई करके साइबर सेल प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार मौर्या ने साइबर टीम व कोतवाली चन्दौली पुलिस के जरिए त्वरित कार्यवाही करते हुए वादी श्री शिवाय गंगईया नरसिंम्भा मुर्ति उपरोक्त द्वारा प्रार्थना पत्र में नामित दोनों अभियुक्तों को थाना कोतवाली बुलवाया गया तथा दोनों अभियुक्तों से पूछताछ किया गया।
पूछताछ करने पर दोनों अभियुक्तों द्वारा मीसो में डिलीवरी बॉय का कर्मचारी बताया गया तथा किये गये फ्रॉड के बारे में पूछा गया तो उपरोक्त अपराध स्वीकार कर लिया, जिससे अभियुक्तों का घटना में प्रयोग किये गये 2 मोबाइल को कब्जे में लेकर अभियुक्तों के विरुद्ध विधिक कार्यवाही की जा रही है।
इसे भी पढ़ें - SP साहब ने देर रात बदले 17 सब इंस्पेक्टर्स, कई चौकी प्रभारी हटाए गए
इसके साथ ही अभियुक्तों के खाते को फ्रीज करा दिया गया है, जिसमें 1 लाख 43 हजार 522 रुपए थे।
इस दौरान कार्यवाही करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक गगन राज सिंह, निरीक्षक दयाराम गौतम, निरीक्षक राजेश कुमार मौर्या प्रभारी साइबर सेल, उपनिरीक्षक राजकुमार तिवारी, उपनिरीक्षक शैलेन्द्र प्रताप सिंह साइबर सेल, हेड कांस्टेबल पवन यादव, संतोष यादव, कुल्दीप कुमार सम्म्मलित रहे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*