जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

डेढ़गांवा गांव में बवाल को लेकर 37 लोगों पर कार्रवाई, महिलाओं ने सड़क पर किया हंगामा

उप जिलाधिकारी ने गांव में तनाव को देखते हुए दोनों पक्ष के 37 लोगों को पांच-पांच लाख रुपए के मुचलके से पाबंद कर दिया है।  इस तरह की प्रशासनिक कार्यवाही से गांव के लोगों में खलबली मची हुई है।
 

45 वर्षीय ज्योति सिंह की मौत के बाद तनाव

1 फरवरी को एक डेयरी से दूध लेते समय हुआ था बवाल

सड़क पर विरोध प्रदर्शन शुरू कर किया हंगामा

चंदौली जिले की सकलडीहा कोतवाली क्षेत्र के डेढ़गांवा गांव में 1 फरवरी को एक डेयरी से दूध लेने के दौरान बच्चों में आपसी विवाद हुआ था, जिसके बाद एक पक्ष के लोग दूसरे पक्ष के लोगों के साथ मारपीट की थी। इसके लोगों ने ईंट के भट्टे पर जाकर मारपीट करके मारपीट की थी। इसमें कई लोगों को चोटें आईं थीं। इसके बाद इलाज के दौरान मंगलवार को 45 वर्षीय ज्योति सिंह की मौत हो गई थी। घटना को लेकर गांव में पीएसी और पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। इसके बावजूद गांव में तनाव कम होने का नाम नहीं ले रहा है।

जानकारी में बताया गया है कि बीती रात और सुबह गांव के लोगों में एक बार फिर तनाव देखने को मिला। एक पक्ष की महिलाओं ने दूसरे पक्ष के लोगों पर मारपीट करने और दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाकर सड़क पर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया है।

 सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे पुलिस क्षेत्राधिकारी सहित अन्य अधिकारियों ने महिलाओं को समझा बुझाकर शांत करने की कोशिश की। इसके अलावा उप जिलाधिकारी ने गांव में तनाव को देखते हुए दोनों पक्ष के 37 लोगों को पांच-पांच लाख रुपए के मुचलके से पाबंद कर दिया है।  इस तरह की प्रशासनिक कार्यवाही से गांव के लोगों में खलबली मची हुई है।

sdm action

 आपको बता दें की सकलडीहा कोतवाली पुलिस ने पूर्व में दो लोगों के खिलाफ एससीएसटी और वही दूसरे पक्ष की आठ लोगों के खिलाफ मारपीट व बलवा करने सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर चार लोगों को जेल भेज दिया था। उसके बाद से गांव में तनाव बना हुआ था। वहीं घायलों का इलाज चल रहा था। अब गांव वालों ने आरोप लगाया है कि दूसरे पक्ष के लोगों ने देर रात एक व्यक्ति के साथ एक बार फिर मारपीट की और महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार किया।

इसे भी पढ़ें - चंदौली 23,457 करोड़ से अधिक के निवेश की उम्मीद, ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में 57 निवेशक होंगे शामिल, 29241 युवाओं को मिलेगा रोजगार

इससे आक्रोशित महिलाओं ने इसी नाराजगी पर सड़क पर उतरकर जमकर बवाल मचाया। उसके बाद पुलिस की रिपोर्ट के आधार पर उप जिलाधिकारी सकलडीहा ने एक पक्ष की ओर से 15 और दूसरे पक्ष की ओर से 22 लोगों को पांच-पांच लाख रुपए के निजी मुचलके पर पाबंद करते हुए कार्यवाही की है।

वहीं इस मामले के बारे में जानकारी देते हुए पुलिस क्षेत्राधिकारी रघुराज ने बताया कि शांति व्यवस्था को लेकर पुलिस पर प्रशासन इलाके में अलर्ट है और किसी पक्ष की ओर से शांतिभंग करने पर एसडीएम द्वारा मुचलके के हिसाब से वसूली की जाएगी। इसलिए लोगों को सचेत कर दिया गया है कि कानून व्यवस्था के साथ खिलवाड़ ना करें।

इसे भी पढ़ें -पंडित कमलापति त्रिपाठी डिग्री कॉलेज में बंटे 323 स्मार्टफोन, कैबिनेट मंत्री ने छात्र-छात्राओं को दिया आशीर्वाद

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*