जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

चोरी की मोटरसाइकिल से बिहार ले जाकर बेंचता था शराब, ऐसे पकड़ा गया शातिर तस्कर

मुगलसराय इलाके से चोरी के मोटरसाइकिल के साथ बिहार के शराब तस्कर को गिरफ्तार किया गया है।
 

मुगलसराय पुलिस ने शराब तस्कर को किया गिरफ्तार 

एक तस्कर फरार, दूसरा हुआ गिरफ्तार

बिहार में बाइक से ले जाते थे अवैध शराब

चंदौली जिले की कंदवा थाना पुलिस ने शराब तस्करों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के दौरान चेकिंग में मुगलसराय इलाके से चोरी के मोटरसाइकिल के साथ बिहार के शराब तस्कर को गिरफ्तार किया गया है। बताया जा रहा है कि वह उत्तर प्रदेश से बिहार में अवैध रूप से शराब बेचने का काम करता था।

 पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम को सफलता मिली जब वाहन चेकिंग कर रही पुलिस की टीम को मोटरसाइकिल सवार दो लोग दिखाइ दिए। पुलिस की चेकिंग को देख एक शराब तस्कर पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल रहा है, जबकि रणधीर कुमार नाम का शराब तस्कर पुलिस के हत्थे चढ़ा और उसके पास तलाशी लेने पर एक सफेद बैग में 48 पाउच अंग्रेजी शराब बरामद हुई, जिससे वह बिहार में बेचने के लिए ले जा रहा था।

 

पुलिस ने बताया कि दूसरा अभियुक्त किशन पांडेय बिहार का रहने वाला है। वह खेत में भरे पानी में दौड़ता हुआ पुलिस को चकमा देकर भाग निकला है। पुलिस ने जब मोटरसाइकिल के कागजात की जांच पड़ताल की तो पता चला कि वह चोरी की मोटरसाइकिल है, जिसे उन्होंने मुगलसराय इलाके से चोरी की थी और इस के संदर्भ में मुगलसराय कोतवाली में पहले से ही मुकदमा दर्ज है।

अवैध रूप से बेंचने के लिए आए पटाखे बरामद, पुलिस व एसडीएम ने मारा छापा

 

पकड़ा गया शराब तस्कर रणधीर कुमार पुत्र धर्मेंद्र है, जो कैमूर जिले के कुदरा थाने का निवासी है। इसकी गिरफ्तारी का ककरैत नहर पुलिया के पास से आज सबेरे 10 बजे की गई है। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार करने वाली टीम में उप निरीक्षक अजय कुमार, हेड कांस्टेबल श्यामसुंदर तथा धर्मराज शामिल थे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*