जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

4 गोवंशों के साथ 2 पशु तस्कर गिरफ्तार, सकलडीहा पुलिस को मिली कामयाबी

गौतस्कर क्रूरतापूर्वक गोवंशो को चौबेपुर जनपद वाराणसी से लाद कर वध हेतु बथावर के रास्ते होते बिहार ले जा रहे है। इस सूचना पर बथावर नहर पुलिया वहद ग्राम बथावर से घेराबन्दी कर अभियुक्तगण की गिरफ्तारी व बरामदगी कर विधिक कार्यवाही की गयी।
 

मैजिक पर लादकर जा रहे थे जानवर

2 पशु तस्करों को भी किया गिरफ्तार

बथावर के रास्ते बिहार ले जाने की हो रही थी कोशिश

चंदौली जिले की सकलडीहा पुलिस टीम द्वारा मैजिक माल वाहन पर अवैध तरीके से लादकर वध हेतु ले जाए जा रहे 4 राशि गोवंश को बरामद किया गया। गोवंशों के साथ 2 पशु तस्कर को भी गिरफ्तार किया गया।
बताते चले कि पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार गौतस्करी के विरुद्ध अंकुश लगाये जाने हेतु अभियान के क्रम में सूचना प्राप्त हुई कि एक मैजिक माल वाहन UP65KT 2293 में गौतस्कर क्रूरतापूर्वक गोवंशो को चौबेपुर जनपद वाराणसी से लाद कर वध हेतु बथावर के रास्ते होते बिहार ले जा रहे है। इस सूचना पर बथावर नहर पुलिया वहद ग्राम बथावर से घेराबन्दी कर अभियुक्तगण की गिरफ्तारी व बरामदगी कर विधिक कार्यवाही की गयी।

two pashu taskars arrested
पूछताछ में अभियुक्तगण ने बताया कि काफी दिनों से हम लोग आर्थिक एंव भौतिक लाभ के लिए गोवंशो की तस्करी में संलिप्त है ।

गिरफ्तार एंव बरामदगी के आधार पर थाना सकलडीहा पर मुकदमा अपराध संख्या-191/2023 धारा 3/5A/5B/8 गोवध निवारण अधिनियम व 11 पशु क्रुरता निवारण अधिनियम व धारा 4/25 आर्म्स एक्ट बनाम 1.नितीश हरिजन पुत्र मुन्ना उर्फ अशोक हरिजन निवासी ग्राम दौरीकोट थाना चन्दौली जनपद चन्दौली 2. विशाल यादव पुत्र बजरंगी यादव ग्राम विसुपुर थाना बलुआ जनपद चन्दौली पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

two pashu taskars arrested

इस दौरान गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम मे SHO राजीव कुमार सिंह, कांस्टेबल धर्मेन्द्र यादव, कांस्टेबल विनय कुमार, कांस्टेबल संदीप तिवारी सम्मिलित रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*