जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

सैयदराजा पुलिस ने 261लीटर अबैध शराब और 36 लीटर बीयर के एक व्यक्ति को दबोचा, बिहार लेकर जा रहा था शराब

तस्करी करने वाले गिरोह के 01 सदस्य को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से विभिन्न ब्रान्ड की कुल 261 लीटर अवैध शराब व 36 लीटर बीयर सहित एक होण्डा सिटी कार बरामद करने में बड़ी सफलता प्राप्त हुई । 
 

कार से शराब तस्करी का खेल जारी

बिहार बॉर्डर के पहले सैयदराजा पुलिस ने किया अरेस्ट

कई दिनों से तस्करी के खेल में था शामिल
 

 चन्दौली जिले के थाना सैयदराजा में अन्तर्राज्यीय स्तर पर शराब की तस्करी करने वाले गिरोह का 01 सदस्य होण्डा सिटी कार मे छुपाकर ले जाए जा रहे विभिन्न ब्रान्ड 261 ली शराब और 36 ली बीयर के  एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।

बताते चलें कि तस्करी करने वाले गिरोह के 01 सदस्य को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से विभिन्न ब्रान्ड की कुल 261 लीटर अवैध शराब व 36 लीटर बीयर सहित एक होण्डा सिटी कार बरामद करने में बड़ी सफलता प्राप्त हुई । 

काफी दिनों से सूचना प्राप्त हो रही थी कि अन्तर्राज्यीय गिरोह द्वारा उत्तर प्रदेश राज्य से बिहार राज्य में अवैध शराब की तस्करी की जा रही है इस सम्बन्ध में पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल द्वारा थाना सैयदराजा पुलिस टीम को निर्देशित किया गया था उक्त निर्देश के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक सदर चन्दौली व क्षेत्राधिकारी सदर के पर्यवेक्षण में तस्करी करने वाले गिरोह के सम्बन्ध में सूचना संकलित की जा रही थी।

Wine taskar arrested

दिनांक 19.07.2023 को प्रभारी निरीक्षक सैयदराजा संतोष कुमार सिंह को सूचना मिली कि कुछ शराब तस्कर उoप्रo से बिहार राज्य में अवैध शराब ले जा रहे हैं इस सूचना पर प्रभारी निरीक्षक सैयदराजा संतोष कुमार सिंह के कुशल नेतृत्व में चेकिंग अभियान चलाया जाने लगा कि थाना सैयदराजा पुलिस को उस समय सफलता मिली जब चेकिंग अभियान के दौरान चन्दौली की तरफ से आ रही होण्डा सिटी कार को चेकिंग हेतु रोकने का प्रयास किया गया तो कार सवार पुलिस टीम को देख भागने का प्रयास किया गया कि हिकमत अमली से कार को रोक लिया लिया गया कार को खुलवाकर चेक किया गया तो कार में विभिन्न ब्रान्ड की अंग्रेजी शराब व बीयर बरामद हुआ तथा गिरोह का एक शराब तस्कर गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर अभियुक्त के विरूद्ध थाना सैयदराजा पर मु0अ0सं0 134/2023 धारा 60/63 आबकारी अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की गयी।

देखिये विडिओ CO साहब ने बताया कैसे पकड़ा गया होंडा सिटी कार से अवैध शराब
https://chandaulisamachar.com/crime/wine-taskar-arrested-with-wine-and-beer-saiyadraja-police/cid11644245.htm

नाम पता अभियुक्त
सोनू कुमार पुत्र हरिहर राय निवासी रोड नं 2 मकान नं 18 इन्द्रपुरी टेक्सट बुल कालोनी पाटलीपुत्र पटाना बिहार

बरामदगी का विवरणः-

1. मैजिक मोमेन्ट 4 पेटी में 48 बोतल

2. राय स्टेग बैरल सेलेक्ट 03 पेटी मे 36 बोतल

3. बेलन राउन्स फिनेक्स 01 पेटी मे 12 बोतल

4. रायल स्टेग 13 पेटी में कुल 156 बोतल 5. ब्लेन्डर प्राइड 8 मेटी मे 96 बोतल

6. बडवाइर बीयर 3 पेटी में कुल 72 केन

7. होण्डा सिटी कार BR01EE1993 शराब की कुल मात्रा 261 लीटर बीयर की मात्रा 36 लीटर कीमत करीब 5,00,000 रूपये

गिरफ्तारी व बरादगी का स्थान

पुलिस बुध नौबतपुर के पास नेशनल हाइवे दिनांक 19.07.2023 समय 20.55 बजे

बरामदगी में पुलिस टीम का विवरण-

1. निरीक्षक संतोष कुमार सिंह प्रभारी निरीक्षक सेपदराजा जनपद चन्दोली

2. निरीक्षक श्रीकान्त पाण्डेय थाना सैयदराजा 3. उ0नि0 जमीलुद्दीन खान थाना सैयदराजा

4. हे0का0 रूपनरायन सिंह 5. हे0का0 मनोज गुप्ता

6. हे0का0 रत्नेश पाण्डेय 7. हे0का0 दुश्यन्त सिंह

8. का0 गुंजन तिवारी
 

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*