जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

पड़ाव से गोधना तक सिक्स लेन सड़क के लिए काट दिए 533 पेड़, छांव को तरस रहे लोग

लगातार पेड़ों की कटाई से आमजन परेशान हो रहे हैं। सिक्स लेन के निर्माण हेतु अबतक 533 पेड़ काटे जा चुके हैं और वन विभाग को पेड़ लगाने का भारी भरकम बजट भी दिया गया है। यहां 90 लाख खर्च करके पेड़ लगाए जाने हैं।
 

पड़ाव से गोधना तक छाया की कोई व्यवस्था नहीं

कड़ी धूप में खड़े होकर वाहनों का इंतजार करते हैं राहगीर

पेड़ काटने के बाद 5330 पौधे लगाने के लिए मिला है 90 लाख

देखिए कितनी इमानदारी से होता है काम

 

चंदौली जिले के मुगलसराय विधानसभा इलाके में पड़ाव से लेकर गोधना तक सिक्स लेन की सड़क के निर्माण के लिए 533 हरे पेड़ काट दिए गए हैं, जिससे पड़ाव से लेकर गोधना तक सड़क पर आपको कहीं भी छाया नहीं मिलेगी, लेकिन सड़क बनाने वालों ने वन विभाग को  90 लाख देकर पौधारोपण करने का जिम्मा व दिया गया है, ताकि सड़क पर आने जाने वालों को कुछ सालों के बाद छाया की व्यवस्था की जा सके।

आपने देखा होगा कि जिले के सबसे बड़े चौराहे पड़ाव पर रोज 15 हजार से ज्यादा लोगों का आवागमन होता है। यहां पर भी छाया की कोई व्यवस्था नहीं होने के कारण लोगों को कड़ी धूप में खड़े होकर वाहनों का इंतजार करना पड़ता है। लेकिन अगर योजना के हिसाब से इमानदारी से काम हुआ तो दस गुना यानि 5330 पौधे लगाए जाएंगे। इसके लिए वन विभाग को 90 लाख रुपये दे दिए गए हैं।

 six lanes road

आपको बता दें कि पड़ाव से गोधना मोड़ तक सिक्स लेन का निर्माण कार्य पिछले डेढ़ वर्षों से चल रहा है। सड़क के चौड़ीकरण के लिए 533 हरे पेड़ काट दिए गए हैं, जिसका खामियाजा आमजन को भुगतना पड़ रहा है। सबसे खराब स्थिति पड़ाव चौराहे की है। यहां बिहार के अलावा सोनभद्र, मिर्जापुर, गाजीपुर, वाराणसी के 15 हजार से ज्यादा लोगों का आवागमन होता है। चौराहे पर मौजूद 25 से ज्यादा पेड़ कट जाने के बाद छाया की कोई व्यवस्था नहीं की गई। पड़ाव से पीडीडीयू नगर तक भी यही हालत है।

इस संबंध में चंदौली लोक जिले के लोक निर्माण विभाग के एक्सईएन राजेश कुमार ने बताया कि पड़ाव से पीडीडीयू नगर 533 पेड़ काटे गए हैं। इसका दस गुना यानि 5330 पौधे लगाने के लिए वन विभाग को 90 लाख रुपये दे दिए गए हैं। बरसात के समय पौधे लगाए जाएंगे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*