सरकारी जमीन कब्जाने वालों पर SDM विराग पांडेय ने दर्ज कराया मुकदमा, गांव वाले कर रहे थे प्रदर्शन
भूमि पर अतिक्रमण को लेकर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन
SDM विराग पांडेय ने दो अतिक्रमणों के खिलाफ दर्ज कराया मुकदमा
ग्रामीण बोले- राजस्व कर्मचारियों की मिलीभगत से चल रहा था खेल
आपको बता दें कि पटनवा गांव के ग्रामीणों ने ग्राम समाज की भूमि पर लेखपाल की मिली भगत से अवैध रूप से कब्जा किए जाने का आरोप लगाते हुए शनिवार को पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य सच्चिदानंद झा के नेतृत्व में विरोध प्रदर्शन किया। साथ ही चेताया कि यदि उनकी मांग पूरी नहीं हुई तो वे जिला मुख्यालय पर विरोध प्रदर्शन व आंदोलन करने को बाध्य होंगे।
इस दौरान सच्चिदानंद झा ने कहा कि 2019 में राजस्व विभाग की ओर से पटनवा ग्रामपंचायत की आराजी संख्या 225 व 226 को ग्राम समाज की भूमि चिन्हित कर उसका सीमांकन कर दिया था। लेकिन अब राजस्व कर्मचारियों की मिलीभगत से कुछ लोग उक्त जमीन पर अतिक्रमण कर रहे हैं। कई बार ग्रामीणों ने उन्हें अतिक्रमण करने से रोकने का प्रयास किया। लेकिन वे नहीं माने।
प्रदर्शन करने वाले लोगों ने कहा कि अतिक्रमणकारी रात के अंधेरे में ग्राम समाज की उक्त जमीन पर निर्माण कार्य कर रहे हैं। जो पूरी तरह से अवैधानिक है। बीते दिनों उपजिलाधिकारी से भी इसकी शिकायत की गई थी। इस पर उन्होंने कार्रवाई किए जाने का निर्देश दिया था। लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हो पाई। इससे अतिक्रमणकारियों का मनोबल बढ़ा हुआ है और वे लगातार ग्राम समाज की जमीन पर अतिक्रमण कर रहे हैं। लोगों ने चेताया कि यदि उनकी मांग पूरी नहीं हुई तो वे जिला मुख्यालय पर विरोध प्रदर्शन करेंगे। साथ ही आंदोलन भी करने को विवश होंगे।
प्रदर्शन की सूचना पर पहुंचे पीडीडीयू नगर उप जिलाधिकारी विराग पांडेय व तहसीलदार सतीश कुमार पहुंचे। जहां उन्होंने ग्रामीणों की सूचना को सही पाया। साथ ही उस जमीन पर दो लोगों का अतिक्रमण मौके पर पाया गया। इसके बाद एसडीएम ने मुकदमा दर्ज कर मामले में विधिक कार्रवाई शुरू करवा दी।
इस संबंध में पीडीडीयू नगर एसडीएम विराग पांडेय ने बताया कि एक ग्रामीण का फोन आया था, जिसमें अतिक्रमण को लेकर जानकारी दी गयी थी। इसी के बाद संबंधित लेखपाल को जांच कर आख्या मांगी गई। लेकिन प्रदर्शन कर रहे लोग अपना प्रदर्शन जारी रखे थे। उसको देखते हुए मौके पर पहुंचकर जब वहां पर देखा गया तो सूचना सही पायी गयी। उक्त जमीन पर दो लोग अतिक्रमण करते हुए मौके पर पाए गए। इसके बाद दोनों अतिक्रमणकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर विधि कार्रवाई की जा रही है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*