जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

शातिर ही नहीं बहादुर भी हैं मुगलसराय के बाइक चोर, CBI की भी बाइक कर लेते हैं चोरी

नई बस्ती इलाके  में वाराणसी मुगलसराय मार्ग पर स्थित एचपी पेट्रोल पंप के सामने बाइक खड़ा कर वे कुछ दूरी पर चले गए तो  इसी बीच बाइक चोर उनकी बाइक लेकर फरार हो गए। 
 

मुगलसराय में बाइक चोर है बेलगाम

छापेमारी  के दौरान आयी CBI की बाइक गायब

जांच पड़ताल करने आई CBI की मोटरसाइकिल उठा ले गए चोर

इंस्पेक्टर ने कोतवाली में दी है चोरी की तहरीर

चंदौली जिले के पीडीडीयू रेल मंडल में सोमवार की देर रात सीबीआई की छापेमारी टीम में शामिल इंस्पेक्टर दिनेश पटेल की बाइक नई बस्ती स्थित मॉडल शॉप के पास से सोमवार की रात 10 बजे चोरी हो गई। सीबीआई इंस्पेक्टर की तहरीर पर मुगलसराय कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

आपको बता दें कि मुगलसराय शहर में बाइक चोरी की घटनाओं में बेतहाशा वृद्धि हो गई है। आए दिन लोगों की बाइक अज्ञात चोर उड़ा ले जा रहे हैं। बेलगाम हो चुके चोरों को पकड़ने में पूरी तरह से मुगलसराय कोतवाली  पुलिस नाकाम दिख रही है। मुगलसराय कस्बे  में आए सीबीआई के अफसरों की टीम ने छापेमारी के दौरान जब अपनी मोटरसाइकिल खड़ा की तो चोरों ने उसको उड़ा दिया।

सीबीआई नई दिल्ली में तैनात इंस्पेक्टर दिनेश पटेल की वाराणसी के किसी साथी संतोष सिंह की बाइक लेकर मुगलसराय आए थे। वे मुगलसराय में विभागीय और गोपनीय कार्य में लगे हुए थे। बताया जा रहा है कि नई बस्ती इलाके  में वाराणसी मुगलसराय मार्ग पर स्थित एचपी पेट्रोल पंप के सामने बाइक खड़ा कर वे कुछ दूरी पर चले गए तो  इसी बीच बाइक चोर उनकी बाइक लेकर फरार हो गए।  आसपास उन्होंने खोजबीन की लेकिन उसका पता नहीं चल सका। इसके बाद परेशान  सीबीआई इंस्पेक्टर दिनेश पटेल ने मुगलसराय कोतवाली में गाड़ी गायब होने की तहरीर दी है।

मुगलसराय कोतवाल विजय बहादुर ने बताया कि दिल्ली में तैनात सीबीआई निरीक्षक दिनेश पटेल ने बाइक चोरी की तहरीर दी है। तहरीर के आधार पर बाइक चोरी का मुकदमा दर्ज कर छानबीन की जा रही है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*