बदनामी होते ही ऐसे खोज निकाली गयी CBI इंस्पेक्टर की गायब बाइक, अपने आप थाने में आ गयी गाड़ी

सीबीआई इंस्पेक्टर की बाइक को पुलिस ने किया बरामद
CO आशुतोष बोले - एक गलतफहमी का परिणाम
चंदौली जिले के मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र में सीबीआई की छापेमारी के दौरान इंस्पेक्टर की बाइक गायब होने के 24 घंटे बाद मिल गई। इंस्पेक्टर की बाइक को एक युवक लेकर चला गया और अपनी बाइक मौके पर छोड़ दिया था। बुधवार को कोतवाल ने छानबीन करते हुए सीबीआई निरीक्षक की बाइक बरामद कर ली वहीं दूसरी बाइक युवक को सौंप दी।

आपको बता दें कि सीबीआई नई दिल्ली में तैनात इंस्पेक्टर दिनेश पटेल को गोपनीय सूचना मिली थी रेलवे की प्रोन्नत परीक्षा में धांधली और रिश्वत लेने के दो आरोपी मॉडल शाप के पास मौजूद हैं। दोनों की निगरानी में वह बाइक बगल में खड़ी कर उनकी गतिविधियों पर नजर रख रहे थे। जब वह वहां से लौटे तो उनकी बाइक गायब मिली। इसके बाद उन्होंने मुगलसराय कोतवाली में तहरीर दी की वाराणसी के नैपुरा निवासी संतोष सिंह की बाइक से वे पीडीडीयू नगर में विभागीय और गोपनीय कार्य से आए हुए थे। नई बस्ती में वाराणसी मुगलसराय मार्ग पर स्थित एचपी पेट्रोल पंप के सामने बाइक खड़ा कर वे कुछ दूरी पर चले गए। इसी बीच बाइक चोर उनकी बाइक लेकर फरार हो गए। आसपास उन्होंने खोजबीन की लेकिन उसका पता नहीं चल सका। उनकी तहरीर पर पुलिस बाइक की तलाश कर रही थी।

इस दौरान मुगलसराय कोतवाल विजय बहादुर ने बताया कि दिल्ली में तैनात सीबीआई निरीक्षक दिनेश पटेल अपनी बाइक खड़ी कर कुछ काम से दूर चले गए थे। इसी बीच उनके गाड़ी की ही तरह और उसी रंग की दूसरी गाड़ी से तीन युवक आए और जल्दबाजी में निरीक्षक की बाइक लेकर चले गए और अपनी बाइक छोड़ दिए थे। लावारिश हाल में बाइक मिलने की सूचना पर जांच की गई तो नगर के सुभाष नगर निवासी माधो सिंह यादव की बाइक मौके से मिली। युवक से पूछताछ के दौरान बताया कि एक ही रंग की गाड़ी होने के चलते गलती से वह दूसरी बाइक लेकर चला गया था। इसके बाद निरीक्षक की गाड़ी वापस लेकर युवक की बाइक दे दी गई। बाइक बरामद होने की जानकारी दे दी गई है।
इस संबंध में पीडीडीयू नगर के सीओ आशुतोष ने बताया कि छापेमारी के दौरान जो सीबीआई की बाइक चोरी होने की खबर आई थी, वह दरअसल किसी कंफ्यूजन का परिणाम था। एक व्यक्ति ने गलती से बाइक अपने घर ले जाकर रख ली थी। आज वह व्यक्ति स्वेच्छा से बाइक को लेकर कोतवाली में जमा करने आया। सीओ ने बताया कि इस घटना में कोई गंभीर आपराधिक तत्व शामिल नहीं था और यह केवल एक गलतफहमी का परिणाम था।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*