जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

चाचा के पैसे खर्च करके भतीजे ने रच दी लूट की फर्जी कहानी, ऐसे खुली पोल

जब पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू की तो कहानी कुछ और ही निकली। मामले में पता चला कि अमन ने अपने चाचा से कुछ पैसे उधार लिए थे और पैसे को खर्च कर दिया था।
 

अमन यादव से नहीं हुयी थी कोई लूट

85 हजार की नकदी के साथ-साथ लैपटॉप व मोबाइल लूटे जाने का मामला फर्जी

जांच के बाद आयी मामले की असली सच्चाई

चंदौली जिले की मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के कुंडा गांव के समीप गुरुवार के शाम को एक ट्यूशन पढ़ने वाले टीचर से 85 हजार की नकदी के साथ-साथ लैपटॉप व मोबाइल इत्यादि छीने जाने की घटना फर्जी निकली। हालांकि पुलिस ने जांच के बाद पूरे मामले को खोल दिया है और कहा कि पीड़ित युवक ने जानबूझकर यह फर्जी कहानी रची थी ताकि उसे चाचा के द्वारा दिए गए पैसे न लौटाने पड़े।

मामले में बताया जा रहा है कि पैसे से ट्यूशन टीचर अमन यादव टड़िया गांव का रहने वाला है। वह बाइक से रामनगर से घर जा रहा था। उसी दौरान उसके द्वारा 112 पुलिस को जानकारी दी गई कि कुंडागांव के समीप कुछ बदमाशों ने उसे रोक कर 85 हजार रुपए नगद के साथ-साथ लैपटॉप और मोबाइल लूट लिया है। इस घटना की तत्काल उसने पुलिस को सूचना दी और पुलिस भी मामले की जांच में जुट गई।

लेकिन जब पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू की तो कहानी कुछ और ही निकली। मामले में पता चला कि अमन ने अपने चाचा से कुछ पैसे उधार लिए थे और पैसे को खर्च कर दिया था। उसे वह पैसे लौटाने न पड़ें इसलिए उसने लूट की फर्जी कहानी बना दी।

इस बारे में मुगलसराय कोतवाली के प्रभारी विजय बहादुर सिंह ने बताया कि लूट की घटना फर्जी है। अमन ने अपने पैसे खर्च कर दिए थे और पैसे न लौटाने के लिए उसने इस तरह की लूट की फर्जी कहानी बनाकर पुलिस को परेशान किया है। मामले में कार्रवाई की जा रही है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*