जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

मुगलसराय में एक्टिव हैं ऐसे शातिर ठग, मकान दिलाने के नाम पर होता है ठगी का खेल

भूपेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि उसी व्यक्ति ने सुसवाही वाराणसी में एक जमीन दिखाया। उस जमीन पर हमसे 28 लाख 26 हजार रुपये दो बार में लिया। जांच करने पर पता चला कि वह जमीन दूसरे की है।
 

मकान दिलाने के नाम पर करते हैं ठगी

जिले में सक्रिय हैं ठगों का गिरोह

अब तक 10 लोग हो चुके हैं ठगी का शिकार

50 लाख की हो चुकी है ठगी

चंदौली जिले में मकान दिलाने के नाम पर ठगी करने वालो का गिरोह सक्रिय है। मंगलवार को पीड़ित लोगों ने धोखाधड़ी का आरोप लगाया है। बताया जा रहा है कि गिरोह के सदस्यों ने दस लोगों से पचास लाख से अधिक की ठगी की है। इसकी शिकायत पुलिस से की गई, लेकिन सुनवाई नहीं हुई।

आपको बता दें कि नगर के एक होटल में पत्रकार वार्ता करते हुए रामजनम तिवारी, मंजू देवी, भूपेंद्र प्रताप सिंह और प्रमोद भारती ने आरोप लगाया कि बरसतिया कोरी निवासी मंजू देवी ने बताया कि गांव के ही एक राजनीतिक दल के व्यक्ति ने दुलहीपुर में 20 लाख रुपये में मकान दिलाने की बात कही। यही नहीं इसके लिए हिंदूजा हाउसिंग फाइनेंस बैंक से बीस लाख रुपये का लोन दिलाया। मकान की रजिस्ट्री भी करवा दी। जब मकान पर कब्जा करने के लिए पहुंचे तो मकान दूसरे का मिला। इस तरह मकान भी नहीं मिला और अब बैंक वाले लोन चुकाने के लिए भी परेशान कर रहे हैं।

भूपेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि उसी व्यक्ति ने सुसवाही वाराणसी में एक जमीन दिखाया। उस जमीन पर हमसे 28 लाख 26 हजार रुपये दो बार में लिया। जांच करने पर पता चला कि वह जमीन दूसरे की है। उसने फर्जी एग्रीमेंट बना कर दिखाया था। दबाव डालने पर फर्जी चेक बुक से पच्चीस लाख रुपये वापस किए। उसके खिलाफ बैंक के साथ डीएम, एसपी को पत्र दिया है।
रौना निवासी रामजतन तिवारी ने कहा कि बसरतिया निवासी व्यक्ति ने तारापुर स्थित यूनियन बैंक से 85 हजार रुपये का लोन दिलाया। लोन मिलने पर 41 हजार रुपये मुझसे कर्जा के रूप में ले लिया। कई साल बीत जाने के बाद भी आज तक मेरा पैसा नहीं दिया। रुपये मांगने पर जान से मारने की धमकी देता है।
वहीं पीडीडीयू नगर के मैनाताली निवासी विकास अग्रहरी ने बताया कि आरोपित ने मुझसे शेयर में निवेश के नाम पर पैसा लिया। कहा कि बसरतिया निवासी व्यक्ति चार लोगों के साथ मिलकर अपने जाल में फंसा कर लोगों से पैसा ऐंठ रहे हैं। पांचों ने रेल कर्मी आरपी सिंह से 23 लाख, नीरज गुप्ता से चार लाख, लक्ष्मण से दस लाख रुपये की ठगी कर चुका है।

बताया कि गिरोह के सदस्यों ने दस लोगों से पचास लाख से अधिक की न ठगी की है। इसकी शिकायत पुलिस से की गई है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*