जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

चोरी के मोबाइल फोन के साथ संजय कुमार सिंह गिरफ्तार, GRP ने दबोचकर की कार्रवाई ​​​​​​​

चंदौली जिले मे राजकीय रेलवे पुलिस ने शुक्रवार की भोर में चोरी के मोबाइल फोन के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया। आपको बता दे कि गिरफ्तार अभियुक्त पर जीआरपी पीडीडीयू में चोरी और छिनैती के आठ मुकदमे दर्ज हैं।
 

चोर के खिलाफ चोरी और छिनैती के आठ मुकदमे हैं दर्ज

रेलवे स्टेशन पर चेकिंग अभियान के दौरान पकड़ा

गाजीपुर जिले का रहने वाला है चोर

चंदौली जिले मे राजकीय रेलवे पुलिस ने शुक्रवार की भोर में चोरी के मोबाइल फोन के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया। आपको बता दे कि गिरफ्तार अभियुक्त पर जीआरपी पीडीडीयू में चोरी और छिनैती के आठ मुकदमे दर्ज हैं। जीआरपी लंबे समय से उसे तलाश कर रही थी।


इस सम्बंध में जीआरपी पीडीडीयू के प्रभारी निरीक्षक सुरेश कुमार सिंह ने बताया कि लोकसभा चुनाव के मद्देनजर लगातार रेलवे स्टेशन पर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। शुक्रवार की सुबह क्रू सेल के पास एक व्यक्ति को संदिग्ध अवस्था में देखकर तलाशी ली गई। उसके पास एक मोबाइल फोन बरामद हुआ। पूछताछ में उसने अपना नाम संजय कुमार सिंह निवासी ग्राम डेढ़गांवा जिला गाजीपुर बताया। उस पर पीडीडीयू जीआरपी, वाराणसी कैंट जीआरपी और चारबाग लखनऊ में आठ मुकदमे दर्ज मिले हैं। संजय का चालान किया गया है। 

आपको बता दे कि बृहस्पतिवार को जीआरपी ने न्यायालय से वांछित रितेश कुमार निवासी नागकुआं, जयराम बाजार, जिला पटना बिहार को केंद्रीय कारागार गया से हिरासत में लेकर न्यायालय में प्रस्तुत किया है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*