जीआरपी को दो बैग में मिले 30 जीवित कछुए, वन विभाग को सौंपा

डीडीयू जंक्शन के प्लेटफार्म पर चेकिंग
लावारिस बैग से 30 कछुए हुए बरामद
वन विभाग की टीम को सौंपे गए कछुए
चंदौली जिले के पंडित दीनदयाल जंक्शन पर जीआरपी पुलिस द्वारा कुंभ मेला को देखते हुए विशेष अभियान के तहत दो लावारिस बैग में बंद 30 जीवित कछुओं को बरामद किया है। साथ मामले में वन विभाग को जानकारी देकर सौंप दिया गया है।
बता दें कि डीडीयू जंक्शन पर अपर पुलिस महानिदेशक रेलवे प्रकाश डी तथा पुलिस उप महानिरीक्षक रेलवे अनुभाग प्रयागराज राहुल राज तथा पुलिस अधीक्षक रेलवे अभिषेक यादव द्वारा रेलवे स्टेशन एवं सर्कुलर एरिया तथा ट्रेनों के में अपराध नियंत्रण हेतु कुंभ मेला को देखते हुए विशेष अभियान चलाया जा रहा था। जिसके क्रम में पुलिस उपाधीक्षक रेलवे वाराणसी कुंवर प्रताप सिंह के पर्यवेक्षण में जीआरपी प्रभारी सुनील कुमार सिंह के नेतृत्व में उप निरीक्षक स्वतंत्र सिंह की टीम द्वारा प्लेटफार्म नंबर 5/6 पर लावारिस हालत में दो बैग बरामद किया गया।

पुलिस को बैग की तलाशी के दौरान जिंदा 30 कछुए बरामद हुए। इन कछुओं को वन विभाग को सूचना कर उन्हें नियमन अनुसार सुपुर्द करने की कार्यवाही की गई।
इस बरामदगी की टीम में उपनिरीक्षक स्वतंत्र सिंह, हेड कांस्टेबल राहुल सिंह, हेड कांस्टेबल शैलेंद्र यादव, कांस्टेबल प्रवीण कुमार चौहान शामिल रहे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*