चंदौली पहुंचे DIG डॉक्टर ओपी सिंह, अति संवेदनशील पोलिंग बूथों का किया निरीक्षण
DIG बोले- अफवाहों पर नहीं देना चाहिए ध्यान
जनता को बिना डर भय के करना चाहिए मतदान
अधिकारियों को भी दिए निर्देश
आपको बता दें कि लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न करने के लिए पुलिस लगातार प्रयासरत हैं। इसी कड़ी में शनिवार को उपमहानिरीक्षक डॉक्टर ओपी सिंह के नेतृत्व में अलीनगर थाना क्षेत्र लौंदा गांव के अति संवेदनशील बूथ पर निरीक्षण किया। जिसमें अपर पुलिस अधीक्षक विनय कुमार सिंह व पीडीडीयू नगर सीओ अनिरुद्ध सिंह व अलीनगर थाना प्रभारी शेषधर पांडेय व चौकी प्रभारी जितेंद्र उपाध्याय गांव के संभ्रांत लोग उपस्थित रहे।
इस दौरान डीआईजी ने शांतिपूर्ण मतदान के लिए ग्रामीणों को जागरूक किया और चुनाव संबंधित समस्याएं भी सुनी। आयोग की ओर से निर्धारित बुनियादी सुविधाओं पेयजल शौचालय एवं प्रकाश व्यवस्था रेप सहित अन्य सुविधाओं का भी जायजा लिया। साथ ही कहा कि किसी तरह के अफवाह पर ध्यान ना दें, अगर किसी को कोई प्रकार की दिक्कत होगी तो नजदीकी थाने पर जानकारी दें।
इस संबंध में डीआईजी डॉक्टर ओपी सिंह ने बताया की आगामी लोकसभा के चुनाव को देखते हुए पोलिंग सेंटर का निरीक्षण किया गया है, उसमें हम लोग तैयारी के संबंध में पोलिंग सेंटर मतदान केंद्र पर आए हुए हैं। यहां पर हमने निर्देश दिया कि एक ग्रुप बनाया जाए जिसमें गांव के संभ्रांत लोगों को जोड़ा जाए। कहा कि चन्दौली में लोकसभा चुनाव 1 जून को है। 2 महीने से भ्रमण करके और एक-एक चीजों के अध्ययन इसलिए कर रहे हैं कि किसी दशा में वोटर को कहीं कोई दिक्कत नहीं आना चाहिए, और पूर्ण सुरक्षा में मतदान हो।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*