जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

चंदौली में मातहतों को चुनावी टिप्स दे गए DIG साहब, पढ़ा गए कानूनी पाठ

पुलिस उप महानिरीक्षक डॉ. ओमप्रकाश सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि जनपद चन्दौली में आखिरी चरण में आगामी लोकसभा चुनाव होने हैं उसी की तैयारियों के संबंध में समीक्षा की गई है।
 

सोशल मीडिया को लेकर खास निर्देश

बार्डर हमेशा चेकिंग करने का फरमान

भ्रामक खबरों का तत्काल करें खंडन

चुनाव से पूर्व किया संवेदनशील बूथों का कर लें दौरा

चंदौली जिले में आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारियों का जायजा लेने के लिए पुलिस उपमहानिरीक्षक डॉ. ओमप्रकाश सिंह वाराणसी परिक्षेत्र शनिवार को चन्दौली पहुंचे। जहां उन्होंने पुलिस लाइन में स्थित नवीन सभागार में जिले के आला अधिकारियों के साथ मीटिंग की और चुनाव की तैयारियों का जायजा लिया ।

बता दें कि चन्दौली में 01 जून को (अन्तिम चरण) में मतदान होना है और मतदान को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन जुट गया है। वाराणसी परिक्षेत्र के पुलिस उपमहानिरीक्षक डॉ. ओमप्रकाश सिंह द्वारा चुनाव से सम्बन्धित मीटिंग में, डॉ अनिल कुमार पुलिस अधीक्षक चन्दौली, अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन अनिल कुमार यादव, अपर पुलिस अधीक्षक सदर विनय कुमार सिंह, समस्त क्षेत्राधिकारी, प्रतिसार निरीक्षक समेत समस्त थाना प्रभारी व समस्त शाखा प्रभारी मौजूद रहे। इस समीक्षा बैठक को आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर देखा जा रहा है। ऐसे में पुलिस के आला अधिकारियों को पुलिस उपमहानिरीक्षक ने आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
 DIG Meeting
पुलिस उप महानिरीक्षक डॉ. ओमप्रकाश सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि जनपद चन्दौली में आखिरी चरण में आगामी लोकसभा चुनाव होने हैं उसी की तैयारियों के संबंध में समीक्षा की गई है। और चुनाव आयोग के जो निर्देश है उसका किस तरह अनुपालन हो रहा है यह देखा गया है।  पुलिस अधीक्षक और सीओ स्तर तक के अधिकारियों के साथ मीटिंग की गई है। यहां मैंने यह पाया है कि तैयारी बहुत अच्छे तरीके से चल रही है और जिस तरह से  चुनाव आयोग के निर्देश हैं कि चुनाव निष्पक्ष तरीके से शांतिपूर्ण कराया जाए तो यहां का प्रशासन उस तरह से चुनाव कराने के लिए पूरी तरह से कटिबद्ध है।

DIG Meeting

सतर्कता बरतने का आदेश-
उन्होंने कहा कि इसके अतिरिक्त अन्य निर्देश भी दिए गए हैं जैसे कि वीवीआईपी व वीआईपी विजिट के बारे में या जब नामांकन होंगे, उस समय क्या व्यवस्था रहेगी। मतगणना के समय क्या व्यवस्था रहेगी और जो हमारी बाहर से फोर्स आ रही है। उसकी रहने की क्या व्यवस्था रहेगी। उन सब को क्या मूलभूत सुविधा देनी है, इन सभी विषयों पर विस्तृत चर्चा की गई और अब मैं कुछ ऐसे स्थान भी देखूंगा जहां हमारी पैरामिलेट्री और सिविल पुलिस ठहरेगी और इसके अतिरिक्त परिक्षेत्र के अन्य जनपदों में भी मेरा भ्रमण है।

DIG Meeting
भ्रामक खबरों का तत्काल खंडन करें
सोशल मीडिया पर राजनीतिक दलों द्वारा चुनाव प्रचार प्रसार करने के विषय में पुलिस उपमहानिरीक्षक ने जानकारी देते हुए बताया कि सोशल मीडिया की मॉनिटरिंग का काम भी निरन्तर चल रहा है। इसके लिए हमने विशेष टीम भी गठित कर रखी है।
इसके अलावा उन्होंने सोशल मीडिया पर कड़ी निगरानी रखने के आदेश दिए हैं. उन्होंने कहा कि भ्रामक खबरों का तत्काल खंडन करें. साथ ही कार्रवाई भी करें।

DIG Meeting

अंतरराज्यीय सीमा पर चेकिंग के आदेश
शांतिपूर्ण लोकसभा चुनाव को लेकर बिहार सीमा से उत्पाती आकर चुनाव में खलल ना डाल सकें इसको लेकर बॉर्डर की सुरक्षा का खाका तैयार करें । चन्दौली पुलिस बिहार पुलिस से संपर्क कर बैरियर के स्थान और अन्य इंतजाम को पूरा कर ले तथा अंतरराज्यीय सीमा पर चेकिंग के साथ मौजूद अफसरों को यह भी निर्देश दिए हैं कि CAPF, PAC समेत अन्य सुरक्षाकर्मी, जिनकी ड्यूटी चुनाव में लगाई गई है, उनके रुकने के साथ और भी व्यवस्था को दुरुस्त कर लें। पोलिंग बूथों का चुनाव अफसर निरीक्षण कर लें. सुरक्षा के साथ साथ सभी व्यवस्थाओं को पूरी कर लें।

DIG Meeting

फ्लाइंग स्कायड टीम द्वारा व चेक पोस्ट पर कराये सघंन चेकिंग
आदर्श आचार संहिता पूरे जिले में प्रभावी हो गई है। लोकसभा चुनाव की तैयारियों के चलते बॉर्डर सील कर अंर्तराज्यीय जांच चौकी बनाकर वाहनों की सघनता से पड़ताल करें तथा समय-समय पर एडवाइजरी भी जारी करें कि आप एक वक्त में एक साथ पचास हजार रुपये से अधिक रकम लेकर न चलें, यदि बहुत आवश्यक है तो कागजात और कारण तत्काल बता दें। अन्यथा पैसा जब्त हो जाएगा।

DIG Meeting
लोकसभा चुनाव को प्रभावित करने वालों पर एक्शन
पुलिस उपमहानिरीक्षक डॉ. ओमप्रकाश सिंह ने आदेश दिया है कि लोकसभा चुनाव को प्रभावित करने वाले अपराधियों पर प्रभावी कार्रवाई करें. हिस्ट्रीशीटर,जिलाबदर और अभ्यसत अपराधियों को पहचान कर उन्हें पाबंद करते हुए आवश्यक कार्रवाई करें। चुनाव से पहले जिले में सभी हथियार जमा करवा लें. साथ ही अवैध शराब का निर्माण, विक्री करने वालो पर सख्त से सख्त कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं पेशेवर बदमाशों के खिलाफ पुलिस अभियान चलाकर कार्रवाई करें।  जमानत पर रिहा हुए अभ्यसत शातिर अपराधियों की जमानत निरस्त कराकर पुलिस उन्हें जेल भेजने का काम करें । इसके अलावा चुनाव में खलल डाल सकने की आशंका में पुलिस ने जिन लोगों को चिन्हित किया है। उनपर पर भी कार्रवाई जारी रखे। पुलिस उपमहानिरीक्षक ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया है कि चुनाव में व्यवधान डालने वालों के लिस्ट तैयार कर ली जाए और उनके खिलाफ कार्रवाई की जाए। जनपद चन्दौली की सीमा करने वालो  पर नजर रखी जाए कोई भी संदिग्ध व्यक्ति या वस्तु दिखाई दे तो तुरंत कार्रवाई करेगें ।

DIG Meeting

संवेदनशील बूथों का निरीक्षण
पुलिस उपमहानिरीक्षक ने बूथों का भौतिक निरीक्षण किया। उन्होंने सुरक्षा व्यवस्थाओं को देखते हुए मातहतों को विशेष दिशा-निर्देश दिए। प्राथमिक विद्यालय लौंदा व चन्दासी स्थित मतदान केंद्रो का निरीक्षण करते बूथों पर बिजली, पानी और मतदाताओं के चढ़ने उतरने की व्यवस्थाओं को भी देखा।

निरीक्षण के बाद पुलिस उपमहानिरीक्षक ने नवीन सभागार में सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा करते हुए निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव के कड़े निर्देश दिए। उन्होंने अधीनस्थों को निर्देश दिए कि उपचुनाव में किसी प्रकार की गड़बड़ी न हो। उन्होंने बताया कि संवेदनशील और अति संवेदनशील बूथों पर अतिरिक्त फोर्स के साथ अर्द्धसैनिक बलों तैनाती रहेगी। उन्होंने बताया कि सुरक्षा की दृष्टि से संवेदनशील स्थानों पर अधिक से अधिक बैरियर लगाए ।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*