ग्रीष्मकालीन हॉलिडे स्पेशल रेलगाड़ियां, इन रूटों के लिए जारी हुयी सूची
यात्रियों की सुविधा के लिए उपलब्ध हैं स्पेशल ट्रेनें
कई समर स्पेशल ट्रेनों को चलाने की तैयारी
इन गाड़ियों में कराएं अपना रिजर्वेशन
भारतीय रेल ने ग्रीष्मकालीन अवकाश में यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर समर स्पेशल ट्रेनों को चलाने का फैसला किया है। रेलवे द्वारा गर्मी की होने वाली छुट्टियां में ट्रेनों में होने वाली भीड़ को देखते हुए आने जाने वाले यात्रियों के लिए समर स्पेशल ट्रेनों की संचालन हेतु दिन व तारीखें तय की हैं। इस बात की जानकारी मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेंद्र कुमार ने जानकारी दी है।
मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेंद्र कुमार ने बताया कि पूर्व मध्य रेलवे के द्वारा अपने क्षेत्र में इन 9 रेलगाड़ियों को चलाया जाएगा....
1.गाड़ी संख्या 03255/03256 पटना-आनंद विहार-पटना समर स्पेशल: 03255 पटना-आनंद विहार समर स्पेशल 14.04.2024 एवं 18.04.2024 को 02 ट्रिप तथा इसके पश्चात 28.04.2024 से 30.06.2024 तक प्रत्येक रविवार एवं गुरूवार को पटना से 22.20 बजे खुलकर अगले दिन 15.00 बजे आनंद विहार पहुंचेगी। वापसी में 03256 आनंद विहार-पटना समर स्पेशल 15.04.2024 एवं 19.04.2024 को 02 ट्रिप तथा इसके बाद 29.04.2024 से 01.07.2024 तक प्रत्येक सोमवार एवं शुक्रवार को आनंद विहार से 23.20 बजे खुलकर अगले दिन 17.20 बजे पटना पहुंचेगी । अप एवं डाउन दिशा में यह ट्रेन दानापुर, आरा, बक्सर, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, प्रयागराज जंक्शन, कानपुर सेंट्रल स्टेशनों पर रूकेगी ।
2.गाड़ी संख्या 02391/02392 पटना-आनंद विहार-पटना सुपर फास्ट साप्ताहिक समर स्पेशल: 02391 पटना-आनंद विहार समर स्पेशल 13.04.2024 एवं 27.04.2024 को 02 ट्रिप तथा इसके पश्चात 04.05.2024 से 29.06.2024 तक प्रत्येक शनिवार को पटना से 22.20 बजे खुलकर अगले दिन 15.00 बजे आनंद विहार पहुंचेगी । वापसी में 02392 आनंद विहार-पटना समर स्पेशल 14.04.2024 एवं 28.04.2024 को 02 ट्रिप तथा इसके पश्चात् 05.05.2024 से 30.06..2024 तक प्रत्येक रविवार को आनंद विहार से 23.20 बजे खुलकर अगले दिन 17.20 बजे पटना पहुंचेगी । अप एवं डाउन दिशा में यह ट्रेन दानापुर, आरा, बक्सर, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, प्रयागराज जंक्शन, कानपुर सेंट्रल स्टेशनों पर रूकेगी ।
3.गाड़ी संख्या 03257/03258 दानापुर-आनंद विहार-दानापुर सुपर फास्ट साप्ताहिक समर स्पेशल: 03257 दानापुर-आनंद विहार समर स्पेशल 14.04.2024 एवं 28.04.2024 को 02 ट्रिप तथा इसके पश्चात 05.05.2024 से 30.06.2024 तक प्रत्येक रविवार को दानापुर से 07.30 बजे खुलकर अगले दिन 00.30 बजे आनंद विहार पहुंचेगी । वापसी में 03258 आनंद विहार-दानापुर समर स्पेशल 15.04.2024 एवं 29.04.2024 को 02 ट्रिप तथा इसके पश्चात् 06.05.2024 से 01.07..2024 तक प्रत्येक सोमवार को आनंद विहार से 05.00 बजे खुलकर 20.45 बजे दानापुर पहुंचेगी । अप एवं डाउन दिशा में यह ट्रेन आरा, बक्सर, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, प्रयागराज जंक्शन, कानपुर सेंट्रल स्टेशनों पर रूकेगी ।
4.गाड़ी संख्या 03227/03228 आरा-आनंद विहार-आरा समर स्पेशल: 03227 आरा-आनंद विहार समर स्पेशल 15.04.2024, 17.04.2024 एवं 19.04.2024 को 03 ट्रिप तथा इसके पश्चात 29.04.2024 से 28.06.2024 तक प्रत्येक सोमवार, बुधवार एवं शुक्रवार को आरा से 15.45 बजे खुलकर अगले दिन 07.15 बजे आनंद विहार पहुंचेगी । वापसी में 03228 आनंद विहार-आरा समर स्पेशल 16.04.2024, 18.04.2024 एवं 20.04.2024 को 03 ट्रिप तथा इसके पश्चात् 30.04.2024 से 29.06.2024 तक प्रत्येक मंगलवार, गुरूवार एवं शनिवार को आनंद विहार से 09.30 बजे खुलकर अगले दिन 04.00 बजे आरा पहुंचेगी ।
5.गाड़ी संख्या 05565/05566 सहरसा-सरहिंद-सहरसा साप्ताहिक समर स्पेशल: 05565 सहरसा-सरहिंद समर स्पेशल 18.04.2024 से 27.06.2024 तक प्रत्येक गुरूवार को सहरसा से 19.30 बजे खुलकर शनिवार को 00.05 बजे सरहिंद पहुंचेगी । वापसी में 05566 सरहिंद-सहरसा समर स्पेशल 20.04.2024 से 29.06.2024 तक प्रत्येक शनिवार को सरहिंद से 02.00 बजे खुलकर रविवार को 09.45 बजे सहरसा पहुंचेगी । यह ट्रेन मानसी, खगड़िया, समस्तीपुर, दरभंगा, कमतौल, जनकपुर रोड, सीतामढ़ी, बैरगन्यिा, रक्सौल, नरकटियागंज, गोरखपुर सहित अन्य प्रमुख स्टेशनों पर रूकेगी ।
6.गाड़ी संख्या 05531/05532 रक्सौल-आनंद विहार-रक्सौल साप्ताहिक समर स्पेशल: 05531 रक्सौल-आनंद विहार समर स्पेशल 14.04.2024 को 01 ट्रिप तथा इसके पश्चात् 28.04.2024 से 30.06.2024 तक प्रत्येक रविवार को रक्सौल से 22.25 बजे खुलकर अगले दिन 18.20 बजे आनंद विहार पहुंचेगी । वापसी में 05532 आनंद विहार-रक्सौल समर स्पेशल 15.04.2024 को 01 ट्रिप तथा 29.04.2024 से 01.07.2024 तक प्रत्येक सोमवार को आनंद विहार से 20.00 बजे खुलकर अगले दिन 14.30 बजे रक्सौल पहुंचेगी । यह ट्रेन सगौली, बेतिया, नरकटियागंज, बगहा, गोरखपुर सहित अन्य प्रमुख स्टेशनों पर रूकेगी ।
7.गाड़ी संख्या 05293/05294 मुजफ्फरपुर-सिकंदराबाद-मुजफ्फरपुर साप्ताहिक समर स्पेशल: 05293 मुजफ्फरपुर-सिकंदराबाद समर स्पेशल 23.04.2024 से 25.06.2024 तक प्रत्येक मंगलवार को मुजफ्फरपुर से 13.00 बजे खुलकर बुधवार को 22.00 बजे सिकंदराबाद पहुंचेगी । वापसी में 05294 सिकंदराबाद-मुजफ्फरपुर समर स्पेशल 25.04.2024 से 27.06.2024 तक प्रत्येक गुरूवार को सिकंदराबाद से 10.00 बजे खुलकर शुक्रवार को 21.00 बजे मुजफ्फरपुर पहुंचेगी। यह ट्रेन हाजीपुर, पाटलिपुत्र, दानापुर, आरा, बक्सर, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन सहित अन्य प्रमुख स्टेशनों पर रूकेगी ।
8.गाड़ी संख्या 09525/09526 हापा-नाहरलुगाम-हापा स्पेशल ट्रेन: 09525 हापा-नाहरलुगाम स्पेशल 17.04.2024 से 26.06.2024 तक प्रत्येक बुधवार को हापा से 00.40 बजे खुलकर शुक्रवार को 16.00 बजे नाहरलुगाम पहंचेगी । वापसी में 09526 नाहरलुगाम-हापा स्पेशल 20.04.2024 से 29.06.2024 तक प्रत्येक शनिवार को नाहरलुगाम से 10.00 बजे खुलकर मंगलवार को 00.30 बजे हापा पहुंचेगी। यह ट्रेन बरौनी, बेगूसराय, खगड़िया, नौगछिया आदि स्टेशनों के रास्ते चलेगी ।
9.गाड़ी संख्या 04035 पटना-नई दिल्ली अनारक्षित स्पेशल: 04035 पटना-नई दिल्ली अनारक्षित स्पेशल ट्रेन दिनांक 13.04.2024 को पटना से नई दिल्ली के लिए चलायी जाएगी । पटना से यह स्पेशल ट्रेन 21.30 बजे खुलकर दानापुर, आरा, बक्सर, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, प्रयागराज जंक्शन, कानपुर सेंट्रल रूकते हुए अगले दिन 15.00 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी। इस स्पेशल ट्रेन में साधारण श्रेणी के 20 कोच लगेंगे ।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*