चंदौली समाचार की खबर का असर: दो दिन में शुरू हुआ सड़क मरम्मत कार्य

NH-7 के वाराणसी-मिर्जापुर मार्ग का मामला
सर्विस लेन की बेहद खराब व खतरनाक स्थिति का दिया था हवाला
गड्ढे का वीडियो सोशल मीडिया पर किया था साझा
चंदौली जिले में एक बार फिर स्थानीय पत्रकारिता की ताकत देखने को मिली है। चंदौली समाचार द्वारा प्रकाशित एक खबर ने अधिकारियों को हरकत में ला दिया, और महज दो दिन के भीतर ही जर्जर सड़क की मरम्मत का कार्य शुरू हो गया।
दरअसल, मिल्कीपुर गांव निवासी ईशान मिल्की ने NH-7 के वाराणसी-मिर्जापुर मार्ग पर स्थित सर्विस लेन की बेहद खतरनाक स्थिति को उजागर किया था। उन्होंने सड़क पर हुए बड़े गड्ढे का वीडियो सोशल मीडिया पर साझा करते हुए चंदौली समाचार को भी जानकारी दी थी। इस गड्ढे के कारण कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता था।

बारिश के कारण सड़क की परत धंस चुकी थी और उस पर बना गड्ढा लगातार गहरा होता जा रहा था। ईशान मिल्की की सक्रियता और चंदौली समाचार की खबर ने इस खतरे को सार्वजनिक मंच तक पहुंचाया, जिससे लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों की नींद टूटी।

खबर प्रकाशित होने के अगले ही दिन मौके पर विभाग की टीम पहुंची और मरम्मत कार्य शुरू कर दिया गया। फिलहाल सड़क के गड्ढे को भरने और यातायात को सुचारु करने का कार्य जारी है।
स्थानीय लोगों ने चंदौली समाचार और ईशान मिल्की के प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि यदि मीडिया इस तरह जनसमस्याओं को प्रमुखता से उठाए, तो प्रशासन भी जवाबदेह होता है। यह मामला एक उदाहरण है कि जमीनी पत्रकारिता और जागरूक नागरिक मिलकर किसी भी समस्या का समाधान कर सकते हैं।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*