जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

एचडीएफसी म्युचुअल फंड ने महिला शिक्षक संघ के साथ मनाया मदर्स डे

 

महिला शिक्षिकाओं के साथ मदर्स डे का सेलिब्रेशन

केसरी फूड प्लाजा कैलाशपुरी में हुआ आयोजन

महिला शिक्षक संघ की लगभग 80 महिला शिक्षिकाओं के साथ बड़ा आयोजन

ऐसा कोई दिन नहीं जो मां के बिना हो लेकिन वर्ष भर में 14 मई को मदर्स डे के नाम से जाना जाता है। इसी अवसर के उपलक्ष में आज एच डी एफ सी म्युचुअल फंड की टीम ने  महिला शिक्षक संघ चंदौली इकाई की महिला शिक्षिकाओं के साथ मदर्स डे को सेलिब्रेट किया।

केसरी फूड प्लाजा कैलाशपुरी मुगलसराय में एच डी एफ सी म्युचुअल फंड की टीम ने महिला शिक्षक संघ की मंडल अध्यक्ष व जिला अध्यक्ष डॉ सुनीता तिवारी के नेतृत्व में महिला शिक्षक संघ की लगभग 80 महिला शिक्षिकाओं के साथ मदर्स डे सेलिब्रेशन के कार्यक्रम का आयोजन किया। 

HDFC Mother days

एच डी एफ सी म्युचुअल फंड की टीम ने अपने म्युचुअल फंड के बारे में व उसके निवेश के बारे में तथा उसके लाभ के बारे में भी महिलाओं को अवगत कराया। इस सुनहरे मौके पर महिला शिक्षिकाओं ने भी म्यूच्यूअल फंड टीम को गुलाब भेंट करके उनका स्वागत अभिनंदन किया और उनके द्वारा आयोजित कार्यक्रम में महिला शिक्षिकाओं ने स्वागत गीत के साथ कुछ गानो को गाकर मदर्स डे के कार्यक्रम को यादगार बनाया। म्यूच्यूअल फंड टीम द्वारा शिक्षक संघ की आई हुई महिला शिक्षिकाओं का स्वागत और अभिनंदन तिलक लगाकर किया।

इसे भी पढ़ें...चंदौली और मुगलसराय में फेल रहा सांसद व विधायक का करिश्मा, किन्नर की जीत से मची है खलबली

HDFC Mother days

कार्यक्रम में उपस्थित सभी महिलाओं को म्यूचल फंड टीम द्वारा स्मृति चिन्ह भेंट किया गया तत्पश्चात नाश्ते की व्यवस्था और भोजन की व्यवस्था की गई। इस मौके पर एचडीएफसी म्युचुअल फंड टीम और फिनलीट फाइनेंशियल सर्विसेज से धनंजय कुमार सिंह,भारती कृष्णा गुप्ता, अनामिका तिवारी और महिला शिक्षक संघ की सभी पदाधिकारी व सभी महिला सदस्य उपस्थित रहीं।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*