सिक्स लेन में बाधा डालने वालों की खैर नहीं, निर्माण में अवरोधक बन रहे 90 को नोटिस जारी
सड़क किनारे अतिक्रमण की वजह से कच्छप गति से चल रहा काम
खोदे गए गड्ढे बन रहे कष्टदायी
जल्द काम पूरा करने का ठेकेदारों पर भी बनेगा प्रेशर
चंदौली जिले के मुगलसराय नगर से पड़ाव सिक्स लेन निर्माण की अंतिम मियाद मई 2025 रखी गई है। लोक निर्माण विभाग की तरफ से समय को साफ कर दिया गया। विभाग इस समय सीमा को आगे नहीं बढ़ाएगा। फिलहाल सिक्स लेन निर्माण का लगभग 90 प्रतिशत काम पूरा हो गया है। नगर में फोरलेन को लेकर जी विसंगतियां थी वह भी अब समाप्त ही गई है। आरओबी निर्माण के लिए सेतु निगम व रेलवे की तरफ से प्रस्ताव पारित है। जिला प्रशासन के सहयोग से जल्द ही अतिक्रमण हटाओ अभियान भी शुरू कर दिया जाएगा। हालांकि सिक्स लेन मार्ग में कब्जाधारी अवरोध बनने लगे हैं।
दुलहीपुर के लगभग 90 कब्जाधारियों को पीडब्ल्यूडी विभाग ने नोटिस भी थमाया है। इसके बावजूद लोग निर्माण कार्य में विलंब हो रहा है। योजना के तहत दुरूद्धरे से गोधना तक साढे तीन किलोमीटर सड़क फोर लेन होगी। मार्ग की जगह जगह खोदाई कर दिए जाने से लोगों को आवागमन में दिक्कत हो रही है। मिनी महानगर में लंबे समय से जाम की समस्या से लोगों को दो-चार होना पड़ता है। इसका कारण यह है कि रोजाना वाहनों की संख्या तो बढ़ रही है, लेकिन सड़क की चौड़ाई उतनी ही है। ऊपर से काली रोड पर ठेला, खॉमये वालों का कब्जा रहता है।
वहीं राहगीरों के चलने के लिए बनाए गए फुटपाथ पर दुकानदार अपने दुकानों का सामान रखकर कब्जा किए रहते हैं। ऐसे में राहगीरों को जीटी रोड से आवागमन करना पड़ता है वहीं चालकों को भी लये सड़क वाहनों की खड़ा करना पड़ता है। ऐसी स्थिति में नगर में जाम लगना लाजमी है। इस समस्या से छुटकारा दिलाने के लिए हर किसी ने प्रयास किया, लेकिन हुआ कुछ नहीं। अंत में नगर की सड़क को फोर लेन और दो जगहों पर सिक्स लेन करने की योजना बनाई गई। अब योजना पर युद्धस्तर से काम शुरू हो चुका है। पड़ाव में जीटी रोड के दोनों तरफ काम शुरू हो चुका है। पीडब्ल्यूडी की जमीन पर कब्जा जमाए टुकानदारों व भवन बनाए लोगों को खाली कराने को नोटिस मिल गई है। वहीं दुलाहीपुर में भी कब्जाधारियों को नोटिस दिया गया है। नोटिस मिलने के बाद तो लोगों की धुकधुकी बढ़ गई है।
इस सम्बंध में लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता राजेश कुमार ने बताया कि दुलहीपुर में कार्य कराने में दिक्कत हो रही है। कारण यह है कि कुछ लोग वर्षों से कब्जा जमाए हुए हैं। ऐसे लगभग 90 लोगों को चिह्नित कर नोटिस किया गया है। जल्द ही इन लोगों पर भी कार्रवाई होगी।
आपको बता दें कि गोधना और पड़ाव को जोड़ने वाली इस सड़क पर 328. 28 करोड़ रुपए की लागत से सिक्स लेन की सड़क का निर्माण होना है, जिसकी चौड़ाई 180 फीट होने जा रही है। इसके अलावा दोनों तरफ 5 फीट चौड़ा फुटपाथ भी बनाया जाएगा। सड़क के दोनों तरफ नालियों का निर्माण होगा, ताकि जल निकासी की समस्या से भी निजात पाया जा सके। सड़क बनाने के लिए उसकी किनारे के स्थाई और अस्थाई अतिक्रमण को हटाने का काम जोरों पर चल रहा है। साथ ही साथ उसके किनारे पड़ने वाले बिजली और टेलीफोन के खंभे भी हटाए जा रहे हैं।
आपको बता दें कि सिक्स लेन बनाने का कार्य 26 अक्टूबर 2022 को शुरू हुआ था, जिसे अप्रैल 2024 तक पूरा कर लिए जाने की योजना थी। लेकिन कार्य की गति को देखते हुए ऐसा लग रहा है कि यह काम तय समय पर पूरा नहीं हो पाएगा, क्योंकि किसी न किसी बहाने इसमें बाधा पड़ती रही है। इसीलिए इस तरह की कार्रवाई की जा रही है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*