6 लेन की मांग करने वालों के सवालों का जवाब नहीं दे सके अफसर, नाराज होकर लौट नगर के लोग

मुगलसराय में 6 लेन की सड़क की मांग
फ्लाई ओवर की मंजूरी होने तक काम रोके जाने की सलाह,
जब फ्लाई ओवर बनना है तो क्यों बर्बाद किए जा रहे हैं करोड़ों रुपए
चंदौली जिले के मुगलसराय में जिला प्रशासन ने नगर के लोगों को वार्ता के लिए आज बुलाया औक नगर के लोगों का एक प्रतिनिधि मंडल अधिशाषी अभियंता से मिलने के लिए पीडब्लूडी ऑफिस मुगलसराय में गया। जहां पर अधिशासी अभियंता पीडब्लूडी, उप जिलाधिकारी तथा कोतवाल मुगलसराय पहले से मौजूद थे।

अधिशाषी अभियंता ने बताया मुगलसराय नगर के लोगों को बताया कि मुगलसराय में सुभाष पार्क से गंजी प्रसाद तिराहा तक फ्लाई ओवर बनाने का प्रपोजल शासन को भेजा जा चुका है। अभी फोर लाइन बनेगी जैसे ही प्रपोजल स्वीकृत होता है यहां फ्लाई ओवर का निर्माण किया जाएगा।
वरिष्ठ अधिवक्ता संतोष कुमार पाठक एडवोकेट ने पूछा कि अभी सिक्स लेन क्यों नहीं बनाया जा रहा है तथा फोर लेन के निर्माण में जो 400 करोड़ रुपए बर्बाद क्यों किया जा रहा है। ऊपर से फ्लाई ओवर बनेगा तो इस निर्माण का मतलब क्या है। इस फोरलेन सड़क को तोड़नी पड़ेगी और जनता की गाढ़ी कमाई बर्बाद होगी। इससे जाम की समस्या का कैसे समाधान निकलेगा। इसका कोई जवाब अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग व उप जिलाधिकारी के पास नहीं था।
वहीं संतोष कुमार पाठक ने पूछा कि क्या काली मंदिर हटेगा तो अधिशासी अधिकारी लोक निर्माण विभाग ने बताया कि काली मंदिर हटेगा और उसके आगे सिक्स लेन जी टी आर ब्रिज तक बनाई जाएगी। दुर्गेश पांडेय ने कहा की जनता के 4.30 करोड़ रुपए को क्यों बर्बाद किया जा रहा है। जब फ्लाई ओवर ही बनाना है तो इसका जवाब ना तो किसीके पास नहीं था।
संतोष कुमार पाठक एडवोकेट ने कहा कि जब तक पूरे नगर में सिक्स लेन की मंजूरी नहीं हो जाती है या फ्लाई ओवर बनाने के लिए बजट नहीं आ जाता है तब तक नगर में फोरलेन का काम रुकवा दिया जाए। मुगलसराय नगर में काम न हो, जनता कुछ दिन और कष्ट सह लेगी। लेकिन अफसरों ने कोई सकारात्मक जवाब नहीं दिया तो वहां से सभी नगर वासी यह कहते हुए असंतुष्ट होकर के वापस आ गए कि केवल मामले में खानापूर्ति करने की कोशिश की जा रही है।
इस वार्ता में संतोष कुमार पाठक एडवोकेट, दुर्गेश पांडेय एडवोकेट , सोनू सिंह चंद्रभूषण मिश्रा, , आरती यादव, कुंदन सिंह ,पवन सिंह पिंटू सिंह,गोलू सिंह यादव, दत्ता जी,विप्लव आदि लोग उपस्थित रहे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*