जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

रजिस्ट्रेशन फेल होने के बाद भी सड़कों पर फर्राटे भर रहे हैं अनफिट विक्रम, कब औऱ कैसे होगी इन पर कार्रवाई

राजस्व की चपत लगाने के साथ ये प्रदूषण और जाम का कारण भी बनते हैं। वहीं, फिटनेस फेल होने के कारण इनसे दुर्घटनाएं भी हो रही हैं।
 

कंडम विक्रम के कारण महिला की मौत

प्रदूषण के साथ ही जाम और हादसों का कारण बन रहे ये वाहन

परिवहन विभाग पर हमेशा से लग रहा है लापरवाही के आरोप

चंदौली जिले में सौ से ज्यादा विक्रम मियाद बीतने के बाद भी सड़कों पर धड़ल्ले से चल रहे हैं। ये कंडम बाहन दुर्घटना का सबब बन रहे हैं। कंडम विक्रम से एक महिला की मौत हो चुकी है। परिवहन विभाग और यातायात पुलिस की लापरवाही से कभी बड़ा हादसा हो सकता है।

आपको बता दें कि पीडीडीयू जंक्शन से वाराणसी तक क्षमता से अधिक सवारी बैठाकर विक्रम चलते है। जिले में कुल 372 विक्रम पंजीकृत हैं, जिनमें से सौ से ज्यादा के पंजीयन की मियाद बीत चुकी है। यह वाहन कंडम हो चुके हैं। इसके बाद भी ये सड़कों पर चल रहे हैं। राजस्व की चपत लगाने के साथ ये प्रदूषण और जाम का कारण भी बनते हैं। वहीं, फिटनेस फेल होने के कारण इनसे दुर्घटनाएं भी हो रही हैं। पीडीडीयू नगर के कैलाशपुरी में रहने वाली इशरावती देवी की कंडम विक्रम की टक्कर से मौत हो चुकी है।

इस संबंध में एआरटीओ डॉ. सर्वेश कुमार गौतम ने बताया किजो भी वाहन अनफिट या जिनका पंजीयन समाप्त हो चुका है, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाती है। पंजीयन की मियाद समाप्त होने के बाद भी सड़क पर चलने वाले वाहनों को सीज किया जाएगा।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*