इन दो पैसेंजर ट्रेनों को डीडीयू जंक्शन तक चलाने की तैयारी, जानिए क्या है समय
बरकाकाना-वाराणसी मेमू पैसेंजर स्पेशल डीडीयू जंक्शन तक
पटना-वाराणसी मेमू पैसेंजर स्पेशल भी डीडीयू तक पुनर्बहाल
पता कर लें इन गाड़ियों की टाइमिंग
भारतीय रेलवे द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया है कि वाराणसी तक नियमित परिचालन प्रारंभ होने तक गाड़ी संख्या 03359/03360 बरकाकाना-वाराणसी-बरकाकाना मेमू पैसेंजर स्पेशल तथा 03298/03289 पटना-वाराणसी-पटना मेमू पैसेंजर स्पेशल को डीडीयू में आंशिक समापन व प्रारंभ के साथ निम्नानुसार पुनर्बहाल किया जा रहा है ।
वाराणसी तक नियमित परिचालन प्रारंभ होने तक गाड़ी संख्या 03359 बरकाकाना-वाराणसी मेमू पैसेंजर स्पेशल का दिनांक 12.06.2023 से तथा गाड़ी संख्या 03360 वाराणसी-बरकाकाना मेमू पैसेंजर स्पेशल का परिचालन दिनांक 13.06.2023 के प्रभाव से वाराणसी के बदले पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन से/तक के लिए पुनर्बहाल किया जाएगा। अप एवं डाउन दिशा में बरकाकाना एवं पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन के मध्य इस ट्रेन की समय सारणी पूर्ववत् रहेगी।

इसे भी पढ़ें....नकली सोने पर बैंक से ले लिया 61 लाख का लोन, ऐसे हुआ फर्जीवाड़े का खुलासा
इसी तरह गाड़ी संख्या 03298/03289 पटना-वाराणसी-पटना मेमू पैसेंजर स्पेशल का परिचालन दिनांक 11.06.2023 से पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन तक के लिए पुनर्बहाल किया जाएगा। अप एवं डाउन दिशा में पटना एवं पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन के मध्य इस ट्रेन की समय सारणी पूर्ववत् रहेगी।
इसे भी पढ़ें....ग्राम प्रधान के घर पहुंचकर गोविंद राय ने दी धमकी, दर्ज हो गया है मुकदम
बताया जा रहा है कि इन दोनों ट्रेनों के चलने से दोनों रूटों पर लोकल पैसेंजर को राहत मिलेगी और कई दिनों के बंद ट्रेनों के चलने से लोग दोनों रूट पर पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन तक यात्रा करने का मौका मिलेगा।
Tags
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*






