कड़ाके की ठंड में 3 दिनों घर के बाहर धरना दे रही है प्रिया

घर के बाहर बैठ कर दे बीवी दे रही धरना
ससुराल वालों ने घर से निकाला
पति कर चुका है दूसरी शादी, पुलिस मामले से है अनभिज्ञ
चंदौली जनपद के अलीनगर थाना क्षेत्र के महरखा गांव में तीन दिनों से विवाहित अपने ससुराल में घर के बाहर बैठकर धरना दे रही है और परिजन उसे घर में घुसने नहीं दे रहे। विवाहिता के रहते हुए उसके पति ने दूसरी शादी कर ली है। फिलहाल उसके सास, ससुर दूसरी पत्नी का सहयोग कर रहे हैं और उसके घर में घुसने पर मारने पीटने की धमकी दे रहे हैं।

आपको बता दें कि चंदौली जनपद के बलुआ थाना क्षेत्र के महरखा गांव में परशुराम के पुत्र रतन चंद्र प्रकाश की पहली पत्नी प्रिया देवी ससुराल के चौखट के बाहर तीन दिनों से कड़ाके की ठंड में घर में जाने के लिए गुहार रही है, लेकिन सास-ससुर एवं पति का कलेजा नहीं पिघल रहा है और उसे बाहर ही छोड़ दिया है।
पीड़िता का आरोप है कि उसकी शादी सन 2004 में चंद्रप्रकाश के साथ हुई थी और उसके माता-पिता ने उचित दहेज भी दिया था, लेकिन दहेज की और मांग को लेकर मुझे बार-बार प्रताड़ित किया जाने लगा और मुझसे तलाक लेने के लिए न्यायालय में प्रार्थना पत्र भी डाल दिया गया। तलाक की प्रार्थना पत्र को भी जज साहब निरस्त कर दिया है और हमारे पक्ष में फैसला दिया है। उसके बाद भी ससुराल वाले हमको घर में जगह नहीं दे रहे हैं। यहां तक की जो दूसरी पत्नी आई है वह भी मारने के लिए दौड़ रही है और सास ससुर उसे मेरे को प्रताड़ित करने के लिए भेज रहे हैं।
प्रिया देवी का कहना है कि वह शासन प्रशासन से गुहार लगा रही है कि उसके साथ न्याय किया जाए और उसे भी घर में रहने का अधिकार दिया जाए। मुगलसराय निवासी अपने पिता के घर से तीन दिनों से कड़ाके की ठंड में आकर बाहर पड़ी हुई है।
इस संबंध में अलीनगर थाना अध्यक्ष विनोद मिश्रा ने बताया कि इस तरह की कोई जानकारी उनके संज्ञान में नहीं है। अभी चंदौली समाचार के माध्यम से जानकारी मिल रही है। तत्काल पीड़िता से संपर्क कर उसकी मदद की जाएगी। जो भी न्याय संगत होगा उसी के हिसाब से फैसला कराने की कोशिश होगी।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*