जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

मुगलसराय विधायक रमेश जायसवाल का पुतला फूंका, विधायक के खिलाफ अधिवक्ताओं ने जमकर नारेबाजी

पड़ाव से गोधना हाइवे चौराहे पर छह लेन सड़क का निर्माण कराया जा रहा है, लेकिन पीडीडीयू नगर में चार लेन सड़क निर्माण का प्रस्ताव है। इसकी जानकारी होने के बाद लोग आक्रोशित है।
 

पुरानी जीटी रोड के छह लेन बनाने की मांग

मुगलसराय विधायक पर गंभीर आरोप

नगर में सड़क की चौड़ाई कम करवाने का विरोध

चंदौली जिले के पीडीडीयू नगर  के मुख्य सड़क पुरानी जीटी रोड के छह लेन बनाने की मांग को लेकर मुखर अधिवक्ताओं ने पीडीडीयू नगर तहसील गेट पर गुरुवार को मुगलसराय विधायक रमेश जायसवाल का पुतला फूंका। इससे पूर्व तहसील परिसर में विधायक के खिलाफ अधिवक्ताओं ने जमकर नारेबाजी की। वहीं विधायक पर गंभीर आरोप लगाए। अधिवक्ता सड़क को छह लेन बनाने की मांग कर रहे हैं।

Putla Dahan

पड़ाव से गोधना हाइवे चौराहे पर छह लेन सड़क का निर्माण कराया जा रहा है, लेकिन पीडीडीयू नगर में चार लेन सड़क निर्माण का प्रस्ताव है। इसकी जानकारी होने के बाद लोग आक्रोशित है। बीते दिनों विधायक ने भी वीडियो जारी कर कहा था कि उन्होंने नगर में सड़क की चौड़ाई कम करवा दी है। इसको लेकर लोग विधायक से भी नाराज हो गए हैं।  इसीलिए मुगलसराय तहसील के अधिवक्ताओं ने विधायक का पुतला फूंका।

Putla Dahan

इस दौरान अधिवक्ता अभिषेक कुमार गौतम ने कहा कि 70 फीट चौड़ी रोड को 40 फीट कराने का विधायक का एक वीडियो वायरल हो रहा है। उन्होंने पुलिस लगाकर अधिवक्ताओं के साथ हाथापाई कराई। यह घोर निंदनीय है। उन्होंने आरोप लगाया कि विधायक के इशारे पर पीडीडीयू नगर के 200 लोगों पर मुकदमा दर्ज कराया गया है।

अधिवक्ताओं ने कहा कि यदि विधायक उनकी बात नहीं माने तो उनके घर के सामने धरना दिया जाएगा। पुतला दहन करने वालों में अधिवक्ता रंजीत कुमार सिंह, अमित तिवारी आदि शामिल रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*