जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

लखनऊ से लॉ की पढ़ाई कर रहा था शाहिद, RO/ARO पेपर लीक मामले में गिरफ्तारी को लेकर ऐसी चर्चा

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की ओर से समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी की प्रारंभिक परीक्षा पेपर लीक मामले में शाहिद को स्पेशल टास्क फोर्स ने गिरफ्तार किया है।
 

पेपर लीक मामले में नईबस्ती निवासी शाहिद सिद्दीकी गिरफ्तार

लखनऊ से शाहिद ने की है ला की पढ़ाई

RO/ARO पेपर लीक मामले में एसटीएफ ने की है गिरफ्तारी

चंदौली जिले में 11 फरवरी 2024 को आयोजित आरओ/एआरओ की परीक्षा में पेपर लीक मामले में गिरफ्तार। पीडीडीयू नगर के नईबस्ती निवासी शाहिद सिद्दीकी ने लखनऊ से लॉ की पढ़ाई की है। उसके पिता जलालुद्दीन भारतीय सेना से सेवानिवृत्त हैं। शाहिद की गिरफ्तारी के बाद हर कोई यह कहता नजर आया कि शाहिद अच्छे स्वभाव का है लेकिन उसने यह कृत्य क्यों किया।

आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की ओर से समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी की प्रारंभिक परीक्षा पेपर लीक मामले में शाहिद को स्पेशल टास्क फोर्स ने गिरफ्तार किया है। उसके साथ ही भोपाल के पिपलानी, नरेला शकरी निवासी आरोपित नमन शांबरी को भी हिरासत में लिया गया है।

शाहिद के पिता सेना से सेवानिवृत्त होने के बाद नईबस्ती में मकान बनाकर रहने लगे। उसकी मां का निधन हो चुका है। दो भाई व एक बहन में सबसे छोटा शाहिद का लखनऊ आना जाना लगा रहता था। मां के निधन के बाद वह यहीं रह रहा था। उसके पिता सैनिक आटो सेंटर के नाम से दुकान चलाते हैं। शाहिद व उसका भाई काम में पिता का हाथ बंटाते थे। कुछ दिन बाद बड़े भाई ने मीरजापुर में दुकान खोल ली। इसके बाद वह वहीं रहने लगा। अब शाहिद की पेपर लीक मामले में गिरफ्तारी ने स्वजन भी हतप्रभ हैं। हालांकि जनपद में उसके ऊपर किसी तरह का आपराधिक मामला नहीं है।

Tags

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*