जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

चोरों ने मुगलसराय पुलिस को दी बड़ी चुनौती, लाखों का गहने समेट ले गए अज्ञात चोर

बुधवार की भोर में जब पीड़ित उठा तो कमरे का दरवाज बाहर से बाद देख परेशान हो गया। किसी प्रकार उसने दरवाजा खोला। कमरे से बाहर आने बाद टूटी हुई आलमारी और बक्सा देखकर उसके होश उड़ गए ।
 

चार लाख रुपए नगदी समेत लाखों के गहनों की चोरी

ठंड बढ़ते ही चोर हुए सक्रिय

IG साहब के आदेश का नहीं दिख रहा असर

चन्दौली जिले के मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के कालीमहाल स्थित एक घर में घुसे चोरों ने आलमारी और बक्से का ताला तोड़कर चार लाख नगदी समेत 20 लाख रुपए मूल्य के गहने चोरी लिए । सूचना के  बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुटी रही। पीड़ित के अनुसार घर में चोर छत के रास्ते घुसे थे। चोरों ने बाहर से कमरे का दरवाज भी बंद कर दिया था।

Theft in Mughalsarai

ठंड बढ़ते ही चोर औजार लेकर सक्रिय

आपको बता दें कि मुगलसराय क्षेत्र में ठंड बढ़ते ही अज्ञात चोर अपना औजार लेकर सक्रिय हो गए है, लेकिन पुलिस गश्त में पस्त नजर आ रही। पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर के काली महाल के रहने वाले पप्पू नगर स्थित पंजाब नेशनल बैंक में सफाईकर्मी के पद पर कार्य करते है । मंगलवार को रात खाना खाने बाद परिवार संग एक कमरे में आने चले गए । रात में सीढ़ी लगाकर छत के रास्ते चोर घर में घुस गए । इसके बाद चोरों में पप्पू के कमरे को बाहर से बंद कर दिया । बाद में चोरों ने आलमारी और बक्से का ताला तोड़कर चार लाख रुपए नगदी समेत लाखों रुपए मूल्य के गहनों पर हाथ साथ कर दिया । बुधवार की भोर में जब पीड़ित उठा तो कमरे का दरवाज बाहर से बाद देख परेशान हो गया। किसी प्रकार उसने दरवाजा खोला। कमरे से बाहर आने बाद टूटी हुई आलमारी और बक्सा देखकर उसके होश उड़ गए ।पीड़ित के अनुसार चोर लगभग 15 से 16 लाख रुपए मूल्य के गहने ले गए है । सूचना के बादौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुट  गई है ।

Theft in Mughalsarai

 ठंड में चोरी रोकने को लेकर IG साहब ने दिया था निर्देश

कुछ दिन पहले आईजी मोहित गुप्ता चन्दौली के एक थाने में निरीक्षण के दौरान सर्दियों के दिन में चोरियां रोकने के लिए सभी थाना प्रभारी को निर्देश दिए थे, कुछ वर्षों से थाना क्षेत्रों में जनशक्ति बढ़ गई है जबकि हमारी कोशिश यही रहेगी कि जितने थाने क्षेत्र में सिपाही होमगार्ड रात्रि में अधिक से अधिक ड्यूटी लगाई जाए ताकि वह क्षेत्र में जाकर गश्त करें। लेकिन चन्दौली पुलिस के सामने जो चुनौती है वह रोकने में वह सफल नहीं हो सके और लगातार ही चोरी घटनाएं लगातार बढ़ती नजर आ रही है। चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने में भी पुलिस पूर्णरूपेण असफल साबित हो रही है।

इस संबंध में मुगलसराय कोतवाल विजय बहादुर सिंह ने बताया कि चोरी की सूचना मिली है जांच चल रही है। कहा की भुक्तभोगी के अनुसार भोर में 4 बजे चोरी हुई और पुलिस को उस समय सूचना नहीं मिली, और न ही 112 पर भुक्तभोगी ने सूचना दिया। फिलहाल चोरी होने की सूचना पर जांच चल रही है। जो तत्व खुलकर सामने आयेगा बताया जायेगा।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*