मुगलसराय में चोरी के बाद नपे 2 पुलिसकर्मी, एसपी ने लिया तत्काल एक्शन
मुगलसराय कस्बे में रात्रिकालीन ड्यूटी के दौरान हुयी चोरी
पैंथर मोबाईल में लगी थी दोनों की ड्यूटी
निलम्बित करने के बाद विभागीय जांच शुरू करने का आदेश
चंदौली जिले के मुगलसराय इलाके में चोरी की घटना के बाद थाना प्रभारी और अन्य अधिकारियों से मिले फीडबैक के आधार पर पुलिस अधीक्षक ने ड्यूटी पर तैनात 2 पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्यवाही की है। मुगलसराय कस्बे में रात्रिकालीन ड्यूटी के दौरान उनके इलाके में हुई चोरी की घटना का संज्ञान लेते हुए पुलिस अधीक्षक में कांस्टेबल अमित सिंह और आकाश सिंह के खिलाफ कार्यवाही की है। फिलहाल दोनों को निलंबित करते हुए उनके खिलाफ विभागीय जांच के आदेश दे दिए हैं।
पुलिस अधीक्षक कार्यालय से मिली जानकारी में कहा जा रहा है कि दिनांक 19 नवंबर 2024 को थाना मुगलसराय में नियुक्त मुख्य आरक्षी नागरिक पुलिस अमित सिंह एवं आरक्षी नागरिक पुलिस आकाश सिंह की पैंथर मोबाईल से कस्बा मुगलसराय में रात्रि ड्यूटी लगायी थी। इसी दौरान इनके ड्यूटी क्षेत्र में चोरी की घटना घटित हुयी, जिससे लगता है कि वे उस इलाके में अपनी जिम्मेदारियों के निर्वहन में शिथिलता दिखायी है।
इसीलिए उपरोक्त घटना का संज्ञान लेते हुए पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे द्वारा थाना मुगलसराय पर नियुक्त मुख्य आरक्षी नागरिक पुलिस अमित सिंह एवं आरक्षी नागरिक पुलिस आकाश सिंह को पदेन दायित्वों के निर्वहन में घोर लापरवाही, शिथिलता व अनुशासनहीनता बरतने सम्बन्धित गंभीर आरोप में तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर विभागीय जांच शुरू करवा दी गई है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*