जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

ये है चकिया विधायक कैलाश आचार्य की योजना : शाहपुर में बनेगा उत्सव भवन व विवाह मंडप, औरवाटाड़ बांध पर लिफ्ट कैनाल की होगी स्थापना

नौगढ़ के दूरस्थ आठ गांवों में बुधवार को चकिया विधायक कैलाश आचार्य ने जन चौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्याओं को सुनी। उन्हें जल्द ही समस्याओं से निजात दिलाने का आश्वासन भी दिया।
 

चकिया विधायक कैलाश आचार्य ने नौगढ़ के आठ गांवों में लगाई जन चौपाल

ग्रामीणों की समस्याओं को सुनकर समाधान का दिया आश्वासन

समस्या के समाधान के लिए डीएम

सीडीओ व सरकार को लिखा जाएगा पत्र

चंदौली जिले के नौगढ़ के दूरस्थ आठ गांवों में बुधवार को चकिया विधायक कैलाश आचार्य ने जन चौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्याओं को सुनी। उन्हें जल्द ही समस्याओं से निजात दिलाने का आश्वासन भी दिया। कहा कि जमसोत में अति प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बनाया जाएगा व शाहपुर में उत्सव भवन विवाह मंडप का निर्माण कार्य नए वित्तीय वर्ष में प्रारंभ कर दिया जाएगा, जिसकी सूची भी शासन स्तर पर भेजी जा चुकी है।

आपको बता दें कि चकिया विधायक कैलाश आचार्य ने क्षेत्र के दूरस्थ गांव नोनवट, औरवाटाड़, पथरौर, जमसोत, शाहपुर, होरिला, मंगरही और पढ़ौती में जन चौपाल लगाया। कहा कि क्षेत्र में गर्मी प्रारंभ हो गई है। यहां पर सबसे बड़ी समस्या पीने वाले पानी की है, जो की टैंकर का भी सही रूप से संचालन नहीं किया जाता है और जल जीवन मिशन कभी कनेक्शन नहीं दिया गया। इससे पानी के लिए हम लोगों को दूसरी बस्तियों और नदी का सहारा लेना पड़ता है। सिंचाई की समस्या के लिए बताया कि यहां पर तीन बांध होते हुए भी यहां के ग्रामीणों को सिंचाई के लिए पर्याप्त पानी नहीं मिल पाता है। आवास शौचालय न मिलने का शिकायत किया। 

विधायक ने बताया कि औरवाटाड़ में लिफ्ट कैनाल के लिए शासन स्तर को सूची भेजी जा चुकी है। जल्द ही औरवाटाड़ बांध पर लिफ्ट कैनाल लग जाएगा जिससे आसपास के क्षेत्र में किसानों के लिए नहर द्वारा उनके खेतों तो पानी पहुंचाया जाएगा। पेयजल आवास शौचालय जैसी समस्याओं से डीएम, सीडीओ और डीपीआरओ को पत्र के माध्यम से अवगत कराया जाएगा और जल्द ही पेयजल, आवास, शौचालय और गांव के बस्तियों में सीसी रोड जैसी समस्याओं का समाधान कर दिया जाएगा। 

पीएम आवास की सूची भी शासन स्तर पर भेजी जा रही है और उसका रजिस्ट्रेशन भी किया जा रहा है। पीएम आवास रजिस्ट्रेशन हो जाने के बाद जल्द ही खाते में धनराशि आनी प्रारंभ हो जाएगी।  इस दौरान अश्वनी पांडेय, बसंत केशरी, देवेंद्र साहनी, कृष्ण जायसवाल, दीपक गुप्ता उपस्थित थे।


 

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*

News Hub