ठेंगे पर है खंड विकास अधिकारी नौगढ़ का आदेश, ब्लॉक भर में खराब है 500 हैंडपंप
दो महीने से खराब हैंडपंपों को कौन बनवाएगा साहब
वनवासियों में फूटने लगा है गुस्सा
चिरवाटाड़ वनवासी बस्ती में दो महीने से खराब पड़ा हैंडपंप
बृहस्पतिवार को ग्राम पंचायत देवरी कला के चिरवाटांड़ वनवासी बस्ती में दो महीने से खराब हैंडपंप का मरम्मत नहीं होने पर गुस्साए वनवासियों ने डिब्बा, बाल्टी रख कर प्रधान के खिलाफ नारेबाजी कर विरोध प्रदर्शन किया।
इस गांव के वनवासियों का आरोप था कि पिछले दो महीने से हैंडपंप खराब है। वह शिकायत करके थक चुके हैं, लेकिन कोई सुनने वाला नहीं है। इस बस्ती में एक सरकारी हैंडपंप है जिससे कई घरों के लोग पानी पीते हैं। इसकी सूचना प्रधान लाल साहब और ब्लॉक के अधिकारियों को कई बार दी गई है। अधिकारीयों की उदासीनता के कारण यहां के वनवासी पानी के लिए दर-दर भटक रहे हैं।
विरोध प्रदर्शन में रामबचन, रामप्यारे, सुमन, तारा, पन्ना, शारदा, रश्मि, सुखिया, प्रेमशिला, राजमती, शनिचरी, प्रेमशिला, बंधुई, बिफई, चंद्रावती, हीरावती, कलावती, मनिया देवी, निशा, चंदा आदि ग्रामीण शामिल रहे। ग्रामीणों ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि उनकी पानी की समस्या को दूर नहीं किया गया तो बस्ती के लोग एक जुट होकर आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*