जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

8 संदिग्धों से पूछताछ में नहीं मिला कुछ सुराग, वीडियो फुटेज से भी नहीं मिला कोई क्लू

जांच में यह तो  प्रमाणित हो गया है कि किशोरी की गला घोंटकर हत्या की गई थी, लेकिन क्यों और किसने की, इस संबंध में अब तक कोई साक्ष्य नहीं मिला है।
 

आखिर कौन है दलित किशोरी का  कातिल..?

आखिर किसलिए ले ली गला घोंटकर जान

कौन सा राज छिपाना चाहते थे कातिल

कई सवालों के जवाब खोज रही है पुलिस टीमें

चंदौली जिले के नौगढ़ थाना इलाके के विनायकपुर गांव की बस्ती के बाहर कठार जंगल के निकट दलित तेरह साल की किशोरी का निर्वस्त्र शव मिला था। उसके कातिल के बारे में पुलिस के हाथ अभी तक कोई सुराग नहीं लगा पायी है। पुलिस अब तक आठ संदिग्धों से पूछताछ कर चुकी है, लेकिन नतीजा शून्य ही निकला है।

 नौगढ़ थाना क्षेत्र के विनायकपुर गांव में आयोजित शादी समारोह में चचेरी दो बहनों के साथ नाच देखने गई किशोरी का जंगल के पास शव मिलने के मामले में पुलिस 3 दिन बाद भी किसी नतीजे पर नहीं पहुंची है। जांच में यह तो  प्रमाणित हो गया है कि किशोरी की गला घोंटकर हत्या की गई थी, लेकिन क्यों और किसने की, इस संबंध में अब तक कोई साक्ष्य नहीं मिला है।

 इस मामले में पुलिस आठ से अधिक संदिग्ध लोगों से पूछताछ कर चुकी है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और क्राइम सीन की थ्योरी एक दूसरे से मिलान नहीं खा रही है।पोस्टमार्टम रिपोर्ट में नाबालिग किशोरी की गला दबाकर हत्या की बात उजागर हुई है। महिला चिकित्सक ने वारदात से पहले दुष्कर्म की आशंका भी जताई, लेकिन स्पष्ट मत नहीं दिया। हत्या किसने और क्यों की है, पुलिस इसकी जांच करने में जुटी है। अब तक पुलिस को मृतका के साथ रात में नाच देखने गई चचेरी बहनों से बातचीत में जो जानकारी हासिल है, वह यह है कि प्यास लगने पर किशोरी पानी पीने अकेली गई थी और उसके बाद वह गायब कैसे हो गई। इनके अलावा कोई ठोस सबूत हत्या के संबंध में नहीं मिला है।

किशोरी के शव को बरामद हुए 48 घंटे से अधिक का समय बीत चुका है,  लेकिन न तो जिला पुलिस न ही नौगढ़ पुलिस अब तक हत्यारों को दबोच सकी है। हालांकि हत्यारों  तक पहुंचाने के लिए पुलिस ने सर्विलांस का भी सहारा लिया है। शादी समारोह का वीडियो भी चेक कर रही है।

हालांकि मामले में एसपी डॉ अनिल कुमार का कहना है कि मामले में  तफ्तीश जारी है। मामले का खुलासा के लिए तीन टीमों का गठन किया गया है जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*