जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

भाजपा को हराने के लिए आम आदमी पार्टी ने किया कांग्रेस उम्मीदवार का समर्थन

पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर पालिका परिषद क्षेत्र में रहने वाले लोगों का मानना था कि अगर आम आदमी पार्टी और कांग्रेस पार्टी एक दूसरे के साथ समर्थन करके चुनाव में उतरती है तो भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार को हराया जा सकता है।
 

आम आदमी पार्टी ने नहीं उतारा है कंडीडेट

कांग्रेस को वोट करेंगे आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता

आज जारी हो गया समर्थन पत्र

चंदौली जिले की मुगलसराय नगर पालिका परिषद के चुनाव में आम आदमी पार्टी ने कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी का समर्थन करने का फैसला किया है और पार्टी के जिलाध्यक्ष संतोष कुमार पाठक ने अपना समर्थन पत्र कांग्रेस पार्टी की उम्मीदवार को सौंपा है।

 

 आपको बता दें कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर पालिका परिषद के चुनाव में आम आदमी पार्टी ने अध्यक्ष पद पर अपना उम्मीदवार नहीं उतारा है। ऐसे में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता और वोटर किसी अन्य दल को वोट ना करें, इसके लिए आम आदमी पार्टी ने यह  फैसला लिया है ताकि भारतीय जनता पार्टी के सरकार में बढ़ रहे भ्रष्टाचार, महंगाई और बेतहाशा बेरोजगारी पर रोक लगाया जा सके।

 

 पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर पालिका परिषद क्षेत्र में रहने वाले लोगों का मानना था कि अगर आम आदमी पार्टी और कांग्रेस पार्टी एक दूसरे के साथ समर्थन करके चुनाव में उतरती है तो भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार को हराया जा सकता है। आम आदमी पार्टी ने मुगलसराय के प्रसिद्ध व्यापारी उदय शंकर खरवार उर्फ टोनी खरवार ने आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष से संपर्क किया और अपनी पत्नी तथा चेयरमैन पद के प्रत्याशी सविता खरवार के लिए समर्थन मांगा। आम आदमी पार्टी ने उनके अनुरोध पर पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर पालिका परिषद में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं और मतदाताओं से सहमति के आधार पर कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार को समर्थन देने का फैसला किया है।

इसे भी पढ़ें ...संजय सिंह ने नगर निकाय चुनाव में आए प्रेक्षक से की शिकायत

 इस फैसले पर पूर्वांचल प्रांत के प्रभारी अभिनव राय और पूर्वांचल प्रांत के अध्यक्ष राजेश यादव ने स्वीकृति प्रदान की है। इस तरह से देखा जाए तो आम आदमी पार्टी भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार के विरोध में कांग्रेस पार्टी के साथ सहयोग करने का फैसला किया है, ताकि मुगलसराय नगर पालिका भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी को हराया जा सके।

 

इसका ऐलान आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष ने कांग्रेस पार्टी के जिलाध्यक्ष धर्मेन्द्र तिवारी की मौजूदगी में किया है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*