जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

अमृत सरोवर के निर्माण में 5 लाख के घोटाले का आरोप, जांच टीम गठित

ऐसी चर्चा है कि ग्राम पंचायत में पहले भी कई तरह के घोटाले किए गए हैं,जिसकी इसके पहले भी जांच हुई है और मामले में कार्यवाही की गई थी।
 

जिलाधिकारी के आदेश पर जांच टीम करेगी दौरा

अमृत सरोवर में घोटाले की होगी जांच

जलालपुर गांव के व्यक्ति ने की है शिकायत

चंदौली जिले के बरहनी विकास क्षेत्र के जलालपुर गांव में अमृत सरोवर के निर्माण में पांच लाख रुपए के घोटाले के आरोप की जांच के लिए जिलाधिकारी ने दो सदस्यीय टीम गठित की है। टीम की रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

आपको बता दें कि जलालपुर गांव निवासी सनी सिंह ने आईजीआरएस पर प्रार्थना पत्र देकर अमृत सरोवर के निर्माण में ग्राम प्रधान और सचिव पर पांच लाख रुपए का घोटाला किए जाने का आरोप लगाकर जांच की मांग की थी।

इसपर जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे ने सहायक निदेशक मत्स्य और अधिशासी अभियंता चंद्रप्रभा प्रखंड को  जांच अधिकारी नामित किया है और उनको इस पूरे मामले की जांच करके रिपोर्ट देने के लिए निर्देशित किया है।

Amrit sarovar

आरोप लगाया है कि तालाब की सीढ़ियों को नया बनाया दिखा कर पांच लाख रुपए का पेमेंट करा लिया गया है। वहीं दिव्यांग शौचालय बनवाने के नाम पर करीब एक वर्ष पूर्व 70 हजार रुपए निकालने सहित कई अन्य कार्यों में हुई अनियमिता भी की है जिसकी जांच चल रही है।

 ऐसी चर्चा है कि ग्राम पंचायत में पहले भी कई तरह के घोटाले किए गए हैं,जिसकी इसके पहले भी जांच हुई है और मामले में कार्यवाही की गई थी।

इस संबंध में जिला पंचायत राज अधिकारी ब्रह्मचारी दुबे ने बताया कि जिलाधिकारी के आदेश पर सहायक निदेशक मत्स्य और अधिशासी अभियंता चंद्रप्रभा प्रखंड को जांच अधिकारी नामित किया गया है। जांच रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*