भाजपा-सपा-बसपा को टक्कर देने निर्दल आएंगे गोपाल बिंद, चुनाव लड़ने का किया ऐलान
लोकसभा चुनाव में आ रहे निर्दल प्रत्याशी
निर्दलीय कंडीडेट की तरह मैदान में उतरेंगे गोपाल बिंद
आरक्षण को मुद्दा बनाकर लड़ेंगे चुनाव
चंदौली जिले में एक और जहां भारतीय जनता पार्टी, समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी की प्रत्याशियों में अपना अपना चुनाव प्रचार शुरू कर दिया है। वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं जो दलगत राजनीति से अलग हटकर चुनाव मैदान में जोर आजमाना चाहते हैं। इसके लिए उन्होंने अपने स्तर से तैयारी शुरू कर दी है।
चंदौली जिले में लोकसभा चुनाव 2024 में गोपाल बिंद ने निर्दल प्रत्याशी के तौर पर मैदान में उतरने की योजना बना रहे हैं। इसके लिए उन्होंने गोधना हाईवे चौराहा पर बनाए गए अपने कैंप कार्यालय में गुरुवार को पत्रकारों से बातचीत की और अपने इरादे साझा किए।
बताते चलें कि लोकसभा चुनाव में एक दो नहीं, बल्कि 5 से अधिक प्रत्याशी अपनी तैयारी कर रहे हैं, तो वहीं कुछ लोग छोटे-छोटे दलों के टिकट पर जोर आजमाना चाहते हैं। निर्दल प्रत्याशी के तौर पर गोपाल बिंद का आगमन तय माना जा रहा है।
लोकसभा चुनाव में उतरने के पहले ही उन्होंने बिंद समेत 17 जातियों के लिए आरक्षण का मुद्दा उठाया। इसके साथ ही उन्होंने चेताया है कि इस मुद्दे को लेकर सड़क से संसद तक संघर्ष किया जाएगा। उन्होंने गोधना हाईवे चौराहा पर कैंप कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत के दौरान यह सब जानकारी देते हुए चुनाव लड़ने के अपने इरादे जता दिए हैं।
आपको बता दें कि भारतीय जनता पार्टी ने मौजूदा सांसद और केंद्रीय कैबिनेट मंत्री डॉ महेंद्र नाथ पांडेय को अपना उम्मीदवार बनाया है, जबकि समाजवादी पार्टी ने चिरईगांव के पूर्व विधायक और कई दलों से घूमकर समाजवादी पार्टी में आने वाले वीरेंद्र नाथ सिंह पर अपना भरोसा जताया है। इसके अलावा बहुजन समाज पार्टी में अजगरा विधानसभा के रहने वाले उम्मीदवार सत्येंद्र कुमार मौर्य पर भरोसा जताते हुए अपने चंदौली संसदीय सीट से चुनाव लड़ने का मौका दिया है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*