जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

थाने में जयमाल के बाद लड़की के घर हुआ निकाह, जानिए कॉलेज वाले प्यार की पूरी कहानी

मामले की गंभीरता को समझते हुए मुगलसराय पुलिस ने इसके लिए पहल की और दोनों के परिवार वालों से बातचीत करके खुर्शीद की मंगनी कहीं और न करने और मामले में दोनों परिवारों से मिलकर फैसला करा दिया।
 

9 साल पुरानी है नेहा परवीन व खुर्शीद की प्रेम कहानी

कई उतार चढ़ाव वाली रही है प्रेम कहानी

सरकारी नौकरी ने ला दिया था कहानी ट्विस्ट

जानिए क्यों 2 दिनों से पुलिस व लोगों की पंचायत में चल रहा था मामला

आज हुआ निकाह और हो गयी विदाई

चंदौली जिले के मुगलसराय कोतवाली में एक ऐसा मामला आया जिसको देखकर कोतवाल साहब ने कानून का पाठ पढ़ाया।  9 साल से चले आ रहे हैं कॉलेज के समय से प्रेम प्रसंग में रविवार को प्रेमी व प्रेमिका को मिल गया सफलता। कहा जा रहा था कि इस प्रेम कहानी में कई उतार चढ़ाव आए और लड़के को सरकारी नौकरी मिलने के बाद एक नई कहानी शुरू हो गयी थी।

बताया जा रहा है कि  नेहा परवीन व खुर्शीद की प्रेम कहानी कालेज के दिनों से चल रही थी। सेमरा निवासी नेहा परवीन व रेमा गांव के खुर्शीद का संबंध सन 2014 से कॉलेज के समय से चला आ रहा है। खुर्शीद शादी करने के लिए हमेशा कहता रहता था  और यही कह कर थोड़ा इंतजार कर लो.. नौकरी लग जाएगी तो हम अपने परिवार वालों को रजामंदी लेकर ही शादी कर लेंगे। इसी इंतजार में नेहा इसके साथ रिलेशन में थी।

 Love Marriage

इसके बाद सन 2017 में रेलवे में खुर्शीद की लोको इंजीनियर के रूप में ज्वाइन कर लिया। लेकिन उसके घर वाले इसकी शादी कहीं और करना चाह रहे थे। वही खुर्शीद की मंगनी चंद्रखा गांव में 5 अगस्त को होनी थी। लेकिन किसी तरह रिश्तेदार के मार्फत से नेहा परवीन को यह बात पता चल गयी तो 2 अगस्त को मुगलसराय कोतवाली जाकर न्याय की गुहार लगाने लगी।

इसे भी पढ़ें...आखिर क्यों नहीं मिला है पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर पालिका को शासन से फंड

जानकारी देते हुए नेहा बताती है कि वह एक प्राइवेट स्कूल में टीचर है। खुर्शीद की सरकारी नौकरी लगने के बाद उसके भाई को दहेज की लालच से मुझसे शादी नहीं करवाना चाह रहे थे। फिर खुर्शीद भी शादी करने से इनकार करने लगता है। ऐसे में उसे ऐसा कदम उठाना पड़ा। वह नहीं चाहती थी कि उसकी मंगनी या किसी और रस्म के बाद कोई बात बढ़े इसीलिए वह कोतवाली और पुलिस की मदद के लिए पहुंची।

 Love Marriage

बताया जा रहा है कि मामले की गंभीरता को समझते हुए मुगलसराय पुलिस ने इसके लिए पहल की और दोनों के परिवार वालों से बातचीत करके खुर्शीद की मंगनी कहीं और न करने और मामले में दोनों परिवारों से मिलकर फैसला करा दिया। इसके बाद रविवार को थाने में दोनों प्रेमी-प्रेमिका को एक दूसरे को माला पहना कर शादी करा दी। वहीं सेमरा गांव में प्रेमी और प्रेमिका का निकाह कराया गया।

इसे भी पढ़ें...जानिए क्या कहा कोतवाल ने.. कि फिर से भड़क गए अधिवक्ता, आज होगा पुलिस के खिलाफ आंदोलन

 मुगलसराय कोतवाली पुलिस ने इसके लिए पहल की और दोनों के परिवार वालों से बातचीत की। खुर्शीद के फूफा व नेहा परवीन के मामा को कानून का पाठ बताया तो  लड़के के पक्ष के लोग भी तैयार हो जाते हैं। आपसी रजामंदी के साथ मुगलसराय कोतवाली में प्रेमी प्रेमिका ने आपस में एक दूसरे को माला पहनाकर कर शादी कर ली। इस दौरान मुगलसराय कोतवाल दीनदयाल पांडे ने नव विवाहिता जोड़ों को आशीर्वाद दिया और भविष्य के लिए शुभकामनाएं भी दी।

सेमरा निवासी ने बताया कि नेहा परवीन के घर ही निकाह की रस्म की गई है। रात में ही लड़की की विदाई की जाएगी। वही दोनों परिवार के लोग खुश नजर आ रहे हैं।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*