सोमवार को स्कूल जाकर जानी सच्चाई, BSA की जांच में हो गया दूध का दूध पानी का पानी
सहायक शिक्षक राजन मिश्र पाए गए दोषी
हेडमास्टर रविंद्र सिंह के सिर पर गर्म कलछुल से किया था हमला
पांचवें दिन स्कूल में पहुंचे बीएसए साहब
चंदौली जिले के धानापुर क्षेत्र के हेडमास्टर पर शिक्षक राजन के गर्म कलछुल से हमले के मामले में सोमवार की सुबह बीएसए सत्येंद्र कुमार सिंह प्राथमिक विद्यालय भटसा पहुंचे और जरूरी जांच पड़ताल की। यहां पंजीकृत 137 में 58 बच्चे व एक शिक्षक भगवान सिंह उपस्थित मिले।
आपको बता दें कि रसोइयों तथा स्कूली बच्चों के मुंह से आरोपित शिक्षक की कारस्तानी सुनकर वे सन्न रह गए। जांच में प्रथम दृष्टया आरोपी शिक्षक के दोषी पाए जाने पर उन्होंने कार्रवाई की संस्तुति के लिए जांच आख्या डीएम को भेज दिया है। पिछले दो मई को यहां नियुक्त सहायक शिक्षक राजन मिश्र ने हेडमास्टर रविंद्र सिंह के सिर पर गर्म कलछुल से हमला कर उन्हें गम्भीर रूप से घायल कर दिया था।
बताते चलें कि खून से लतपथ घायल हेडमास्टर को बेहोशी की हालत में गिरा छोड़कर फरार हो गए। ग्रामीणों की मदद से स्कूल के एक अन्य शिक्षक ने घायल हेडमास्टर को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। हेड मास्टर को सिर में 10 टांके लगे हैं। कान से भी खून निकल रहा था। जिसके बाद डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें अन्यत्र रेफर कर दिया।
उधर घटना के 2 दिन बीत जाने के बाद भी जब आरोपित शिक्षक के विरुद्ध कोई विभागीय कार्रवाई नहीं हुई तो घायल हेडमास्टर ने थाने में मुकदमा दर्ज कराया। जिसके बाद आनन फानन में बीईओ ने आरोपित शिक्षक के विरुद्ध कार्रवाई की आख्या बीएसए को भेज दिया। किंतु वे जांच करने स्कूल पर नहीं आये।
ग्रामीणों ने आरोपित को बचाने का आरोप लगने लगा। इसी बीच सोमवार को बीएसए ने उक्त विद्यालय का औचक निरीक्षण कर मामले की स्थलीय जांच की। बच्चों और रसोईयों से पूरी जानकारी लेने के बाद घायल हेडमास्टर को बुलाकर उनका बयान लिया। जबकि आरोपित सहायक शिक्षक अनुपस्थित रहे।
बीएसए ने माना कि प्रथम दृष्टया जांच में आरोपित शिक्षक के दोषी हैं। उधर खंड शिक्षा अधिकारी अवधेश नारायण सिंह ने अपने ऊपर लग रहे आरोपों से पल्ला झाड़ते हुए कहा कि उन्होंने चार अप्रैल को ही आरोपित शिक्षक राजन मिश्र के निलंबन की जांच आख्या बीएसए को भेज चुके हैं।
इस संबंध में चंदौली जिले के बीएसए सत्येंद्र कुमार सिंह ने बताया कि जांच में प्रथम दृष्टया सहायक अध्यापक राजन मिश्र दोषी पाए । चूंकि जिले में निर्वाचन की अधिसूचना जारी हो गई है। इस लिये जांच आख्या जिलाधिकारी को भेजी गई है। संस्तुति मिलते ही जरूरी विभागीय कार्रवाई की जाएगी।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*