जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

गोरखपुर गर्ल्स हॉस्टल ने लखनऊ गर्ल्स हॉस्टल को 4 -1 से हराया

धानापुर अमर वीर इंटर कॉलेज के मैदान पर बुधवार को अमर शहीद स्पॉटिंग क्लब द्वारा आयोजित वनडे गर्ल्स फाइनल मैच में गोरखपुर की महिला टीम ने लखनऊ महिला टीम को 4-1 से हराकर ट्रॉफी पर कब्जा जमाया।
 

चंदौली जिले के धानापुर अमर वीर इंटर कॉलेज के मैदान पर बुधवार को अमर शहीद स्पॉटिंग क्लब द्वारा आयोजित वनडे गर्ल्स फाइनल मैच में गोरखपुर की महिला टीम ने लखनऊ महिला टीम को 4-1 से हराकर ट्रॉफी पर कब्जा जमाया। वही फाइनल मैच के मुख्य अतिथि ब्लाक प्रमुख अजय सिंह ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर और फुटबॉल को किक मारकर खेल को शुरू कराया। 

इस दौरान उन्होंने कहा कि देश की लड़किया  विश्व स्तर पर देश का नाम रोशन कर रही हैं। ऐसी प्रतियोगिता ग्रामीण क्षेत्र में पहली बार देखने को मिल जो बहुत ही सराहनीय है। इन लड़कियों ने बहुत ही अच्छा प्रदर्शन किया और ऐसे खेल से उनका उत्साहवर्धन होता है।  30-30 मिनट के मैच में पहले हाफ के 7वे मिनट में गोरखपुर की पूजा ने शानदार गोल कर टीम को बढ़त बना लिया। उसके बाद पूजा ने ही 20वे मिनट में एक और एकालनप्रयास से एक और गोल कर दो से बढ़त बनाया। दूसरे हाफ में पूजा ने फिर 5वे और 20वे मिनट में दो गोल कर चार गोल से बढ़त बना लिया। लखनऊ हॉस्टल के तरफ से गोल्डी ने 25वे मिनट में गोल किया। इस तरह से खेल समाप्ति तक स्कोर 4-1 रहा। बाबा कीनाराम स्पोर्ट्स द्वारा टीम को मन ऑफ द मैच दिया गया। 

धानापुर अमर वीर इंटर कॉलेज के मैदान पर बुधवार को अमर शहीद स्पॉटिंग क्लब द्वारा आयोजित वनडे गर्ल्स फाइनल मैच में गोरखपुर की महिला टीम ने लखनऊ महिला टीम को 4-1 से हराकर ट्रॉफी पर कब्जा जमाया।

मैच में भारी भीड़ को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था के लिए थानाध्यक्ष महेश सिंह मय पुलिस फोर्स मुस्तैद रहे।  इस दौरान मुख्य रूप से प्रधान संघ अध्यक्ष राजेश सिंह, पप्पू सिंह, ओमप्रकाश सिंह, विमल सिंह दादा, लक्ष्मण सिंह, बाबू खान, नईमुल हक खान, हाजी बिस्मिल्लाह, मिंटू सिंह, मनीष सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित रहे। कमेंट्री आतिफ खान और निर्णायक राशिद खान, शमशाद खान और उमेश निषाद उपस्थित रहे।


चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*

News Hub