जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

रसोईया महासंघ ने 10 सूत्रीय मांग को लेकर किया प्रदर्शन

सभी ने कहा कि अगर मानदेय नहीं बढ़ाया गया तो 21 से 25 अक्टूबर तक दिल्ली के जंतर मंतर तथा दिसंबर में लखनऊ के इको गार्डन में विशाल धरना प्रदर्शन किया जाएगा।
 

 धानापुर ब्लॉक परिषर में किया बैठक

आंदोलन की बनाई रणनीति

10 सूत्रीय मांगों का सौंपा ज्ञापन

चंदौली जनपद के धानापुर विकासखंड कार्यालय परिसर पर लगभग 200 रसोइयों ने प्रदेश उपाध्यक्ष ओमप्रकाश के नेतृत्व में बैठक किया। इस दौरान सभी ने मौजूदा समय में  मिल रहे 2000 मानदेय को बढ़ाने सहित 10 सूत्रीय मांग तथा अक्टूबर में दिल्ली के जंतर मंतर व दिसंबर में लखनऊ के इको गार्डन में प्रदर्शन करने की भी रणनीति बनाई गई।

Rasoyiya Mahasangh Gyapan

उपस्थित रसोइयों ने अपनी पीड़ा व्यक्त करते हुए कहा कि इस महंगाई में 2000 रुपये से परिवार का भरण पोषण नहीं हो रहा है, जिससे हम रसोईया परेशान है। सरकार को हम लोगों के बारे में भी सोचना चाहिए और अन्य प्रदेशों की भांति हम लोगों का मानदेय बढ़ाया जाए, ताकि हम लोगों का भी जीवन यापन ठीक से हो सके । सभी ने कहा कि अगर मानदेय नहीं बढ़ाया गया तो 21 से 25 अक्टूबर तक दिल्ली के जंतर मंतर तथा दिसंबर में लखनऊ के इको गार्डन में विशाल धरना प्रदर्शन किया जाएगा।

Rasoyiya Mahasangh Gyapan

इस दौरान सभी रसोइयों ने थाली बजाकर अपने एक जुटता का परिचय दिया। वहीं कार्यक्रम के अंत में बीआरसी प्रभारी को अपनी मांगों का पत्रक दिया गया।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*